मुजफ्फरनगर: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन पर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीर डाल धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया है. ये मामला थाना बुढाना कोतवाली क्षेत्र का है जंहा मुनीर कुरैशी नाम के एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान शिव का अश्लील पोस्टर शेयर किया गया था. इसी तस्वीर को दोबारा शेयर करने को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई विवाद में आ गए.
बुढ़ाना के क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने बताया कि एक हिंदू कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर रविवार शाम अयाजुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. शिकायत के मुताबिक अयाजुद्दीन ने फेसबुक पर कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीर डाली थी. ‘ हिन्दू युवा वाहिनी ’ के कार्यकर्ता भरत कुमार की ओर से दर्ज कराई शिकायत के अनुसार फेसबुक पर ‘ आपत्तिजनक ’ तस्वीर डाल अलाजुद्दीन ने हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
भगवान की अश्लील पोस्ट को लेकर हिंदू संगठन हिंदू युवा वाहिनी ने कोतवाली में हंगामा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं पुलिस ने संगीन धाराओं में फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी पर मुकदमा दर्ज किया गया. यही नहीं मुकदमा दर्ज कराने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने में अनिश्चितकालीन धरना शुरु होग. इस बीच , हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बुढ़ाना में प्रदर्शन भी किया.
नवाजुद्दीन के भाई के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज
एबीपी न्यूज, एजेंसी
Updated at:
11 Jun 2018 02:48 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन पर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीर डाल धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -