नई दिल्ली: अवैध रूप से कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड निकालकर उसे बेचने-खरीदने के मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच ने सोमवार को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई  पूछताछ की. पांच घंटे तक चली इस पूछताछ में शमास का बयान भी दर्ज किया गया. शमास सिद्दीकी पर आरोप है की उसने इस मामले में आरोपी रह चुके एडवोकेट रिज़वान सिद्दीकी से अवैध रूप से निकाले गए सीडीआर ख़रीदे थे.


इसी मामले की जांच करने के लिए आज शमास को ठाणे क्राइम ब्रांच बुलाया गया था, जहां उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की गई. आपको बता दें कि इसी केस में इससे पहले खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी से भी पूछताछ हो चुकी है, जबकि नवाजुद्दीन के वकील एडवोकेट रिझवान सिद्दीकी को इस मामले में ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. उनपर अवैध रूप से कॉल रिकॉर्ड निकलवाने का और उसे बेचने का आरोप था.

हालांकि अबतक इस मामले में पुलिस ने सिर्फ कॉल रिकॉर्ड बेचने वालो को ही गिरफ्तार किया है, पर इस मामले में कई बड़े नाम आने के बाद अब नवाजुद्दीन के भाई का नाम आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस मामले में पुलिस और शमास सिद्दीकी इन दोनों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.