श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' में दिखेंगे नवाजुद्दीन, यहां देखिए First Look
नई दिल्ली/मुंबई: ‘इंगलिश विंगलिश’ फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों का दिल जीत लेने वाली श्रीदेवी पांच साल के अंतराल के बाद एक बार फिर ‘मॉम’ फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. कुछ समय पहले इस फिल्म का टीजर और पोस्टर हमने आपको दिखाया था. लेकिन अब इस फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
इस पोस्टर पर अभिनेता नवाजु्द्दीन सिद्दीकी दिख रहे हैं और उनका लुक इतना बदला हुआ है कि पहचानना भी मुश्किल है. ये पोस्टर आज सुबह ही रिलीज हुआ है. इसे शेयर करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा है- चीजें जैसी दिखती हैं जरूरी नहीं कि वैसी हों...
Things may not be what they seem. #LooksCanBeDeceptive @MOMTheMovie @SrideviBKapoor @ZeeStudios_ pic.twitter.com/Fj9MYotc9g
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) May 4, 2017
इस फिलम के प्रोड्यूसर ज़ी स्टुडियो ने भी इस तस्वीर को शेयर लिखा है कि किसी की शक्ल देखकर उसे जज मत कीजिए.
You can't judge someone based on their appearances. @Nawazuddin_S #LooksCanBeDeceptive @MomTheMovie pic.twitter.com/1l6iUoVUAM — Zee Studios (@ZeeStudios_) May 3, 2017
रवि उदयवार के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में श्रीदेवी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का नाम अंग्रेजी में लिखे जाने के अलावा पोस्टर पर कई भाषाओं और तरीकों से मॉम लिखा गया है. फिल्म की कहानी और पटकथा का अभी खुलासा नहीं किया गया है.
‘मॉम’ फिल्म में अक्षय खन्ना, अभिमन्यु सिंह और पितोबश त्रिपाठी भी नजर आने वाले हैं. नवाजुद्दीन सिद्दकी गेस्ट भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म सात जुलाई 2017 को रिलीज होने वाली है.