बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी कलाकारी से लोगों को दिलों पर राज किया है. वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना चुके हैं. उनका मानना है कि वह किसी एक किरदार में टाइपकास्ट होने से बचने की कोशिश करते रहते हैं. उनका मानना है कि बॉलीवुड में मेनस्ट्रीम फिल्मों में काम करने वाले हीरो एक ही जैसा किरदार करते-करते खुद को सीमित कर लेते हैं यानि कि टाइपकास्ट कर लेते हैं.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आईएएनस को दिए बयान में कहा,"मुझे लगता है कि मैं एक ऐसा एक्टर हूं, जो अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाता रहता हूं और बॉलीवुड में हीरो वही है, जो खुद को टाइपकास्ट कर लेता है, जो अपने 30 से 36 साल के करियर में एक ही जैसे किरदारों को निभाता आया है. ईश्वर का शुक्र है कि मुझे तमाम किरदारों को निभाने का मौका मिला है."


निभाए अलग-अलग रोल


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा,"अगर मैंने 'मंटो' किया है, तो 'ठाकरे' में भी काम किया है. अगर 'रात अकेली है' में एक पुलिस वाले का किरदार निभाया है, तो 'सीरियस मैन' जैसी किसी फिल्म में भी काम किया है. मैंने फोटोग्राफ जैसी फिल्म की है और मैंने किक भी की है. मुझे लगता है कि इंडस्ट्री ने अलग-अलग तरीके का किरदार निभाने का मौका दिया है."





इंडस्ट्री ने देखे अलग-अलग किरदार


नवाजुद्दीन अपने आपको खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें फॉर्मूला फिल्म के लिए नहीं जाना जाता है. उनका मानना है कि अगर उन्हें फॉर्मूला फिल्म वाले किरदार मिलते तो वह बोर हो जाते. उन्होंने इंडस्ट्री का आभार जताया कि उनमें इंडस्ट्री ने कई किरदारों को देखा.


इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाजुद्दीन


बात करें वर्कफ्रंट की, तो नवाजुद्दीन आने वाले समय में 'नो लैंड्स मैन', रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' और 'बोले चूड़ियां' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें भिन्न किरदारों को निभाने का उनका सिलसिला जारी है.


ये भी पढ़ें-


कमला हैरिस का अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बनना मेरे लिए एक भावुक पल था- प्रियंका चोपड़ा


KGF Chapter 2: सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म, रॉकी भाई यश ने दमदार पोस्टर के साथ शेयर की तारीख