Nawazuddin Siddiqui will copy Vinod Khanna’s walk in Heropanti 2: विनोद खन्ना अपने जमाने के जाने-माने हीरो थे. बात एक्टिंग की हो या गुड लुक्स की विनोद खन्ना हर मामले में करे उतरते थे. 70 और 80 के दशक में उनकी बहुत सी फिल्में हिट हुईं और उस दौर में उन्होंने पब्लिक के दिल पर राज किया. उनकी एक्टिंग के अलावा विनोद खन्ना की खास बात थी उनकी चाल. जैसे वो चलते थे उनकी वॉक को ‘पैंथर वॉक’ कहा जाता था. यही नहीं अमिताभ बच्चन ने खुद एक बार ये कहा था कि विनोद खन्ना जैसे कोई नहीं चल सकता. लेकिन ये बीड़ा उठाया है नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने.


हीरोपंती 2 में करेंगे विनोद खन्ना की चाल की कॉपी –


नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही हीरोपंती 2 में दिखाई देंगे. स फिल्म के लिए न नवाजुद्दीन ने विनोद खन्ना की चाल की कॉपी करने का मन बनाया है. जैसा कि सभी जानते हैं आज के एक्टर्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कोई जोड़ नहीं. वे रोल के अंदर इस कदर घुस जाते हैं कि पहचानना मुश्किल हो जाता है कि ये कैरेक्टर प्ले हो रहा है या सच में वही कैरेक्टर है. नवाज़ को लोगों को गहराई से ऑब्जर्व  करना भी खूब आता है. इसके पहले भी वे कई एक्टर्स का स्टाइल कॉपी कर चुके हैं जैसे अक्स फिल्म में मनोज बाजपेयी की हंसी.  


क्या कहना है नवाज़ का –


टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वे इंट्रेस्टिंग लोगों को ध्यान से देखते हैं और वो हमेशा उनके दिमाग में रहता है. उन्होंने आगे कहा, ‘उदाहरण के लिए, एनर्जी थोड़ी अलग है, लेकिन मैंने हीरोपंती 2 में विनोद खन्ना की चाल को दोहराने की कोशिश की है. मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में पसंद करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व और शैली को बहुत प्यार करता हूं. उनका एक अलग ही स्वैग था. उनकी चाल में जो महिलाओं वाला ग्रेस था मैंने उसी को और आगे बढ़ाया है. मैंने और अहमद भाई ने इस बारे में बात की और फिर फैसला लिया कि ऐसा किया जाए’.


यह भी पढ़ें:


बचपन में सांवले रंग के कारण Esha Gupta को ‘काली मां’ कहकर चिढ़ाते थे लोग, करना पड़ा था कई कमेंट्स का सामना 


Shah Rukh Khan के 200 करोड़ रुपए के बंगले Mannat की करिए अंदर से सैर, नहीं देखा होगा इतना खूबसूरत और आलीशान महल