नवाजुद्दीन के लिए बुरी खबर, रिलीज़ से पहले लीक हुई 'बाबूमोशाय बंदूकबाज'
नवाजुद्दीन की यह फिल्म प्रोड्क्शन स्टेज से ही विवादों में है. पहले एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने स्क्रिप्ट को लेकर फिल्म छोड़ दी फिर सेंसर बोर्ड में भी ये फिल्म काफी दिनों तक अटकी रही.
![नवाजुद्दीन के लिए बुरी खबर, रिलीज़ से पहले लीक हुई 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' Nawazuddins Babumoshai Bandookbaaz Gets Leaked Online नवाजुद्दीन के लिए बुरी खबर, रिलीज़ से पहले लीक हुई 'बाबूमोशाय बंदूकबाज'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/24192459/nawaz-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अभिनेता नवाजुद्दीन अपनी फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के लिए पूरे देश में घूम घूम कर प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच नवाजुद्दीन के लिए एक बुरी खबर आयी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 अगस्त यानी कल रिलीज से पहले फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गयी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन की फिल्म को कई वेबसाइट्स पर अपलोड किया जा चुका है. इस अपलोडेड वर्जन की प्रिंट क्वालिटी बेहद खराब बताई जा रही है.
नवाजुद्दीन की यह फिल्म प्रोड्क्शन स्टेज से ही विवादों में है. पहले एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने स्क्रिप्ट को लेकर फिल्म छोड़ दी फिर सेंसर बोर्ड में भी ये फिल्म काफी दिनों तक अटकी रही.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. इन फिल्मों में सनी देओल की 'मोहल्ला अस्सी', नवाजुद्दीन की ही 'मांझी द माउंटेन मैन', अनुराग कश्यप की 'उड़ता पंजाब' और अक्षय कुमार की 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' प्रमुख है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)