तलाक की खबरों के बीच Nayanthara ने शेयर की हैप्पी फैमिली पिक्चर, पति और बच्चों संग ट्रिप पर निकलीं एक्ट्रेस
Nayathara Shut Down Divorce rumours: नयनतारा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं पति विग्नेश शिवन संग तलाक की खबरों के बीच अब एक ने एक नया पोस्ट शेयर किया है.
![तलाक की खबरों के बीच Nayanthara ने शेयर की हैप्पी फैमिली पिक्चर, पति और बच्चों संग ट्रिप पर निकलीं एक्ट्रेस Nayanthara shut down the divorce rumours by sharing a happy family photo with husband Vignesh Shivan तलाक की खबरों के बीच Nayanthara ने शेयर की हैप्पी फैमिली पिक्चर, पति और बच्चों संग ट्रिप पर निकलीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/7b35169c4a0ad490b10beca82fb7d77b1709873315034851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nayathara Shut Down Divorce rumours: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जमकर खबरों में बनी हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से पति विग्नेश शिवन संग उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कई लोगों ने दावा किया कि पति पत्नी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं.
तलाक की खबरों के बीच नयनतारा ने शेयर की फैमिली फोटो
हांलाकि, अब नयनतारा ने पति संग पोस्ट शेयर कर सभी की बोलती बंद कर दी है. दरअसल, हाल ही में जवान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर फैंस के साथ एक फैमिली फोटो साझा की है, जिसमें वह अपने पति और बच्चों के साथ किसी प्राइवेट जेट में बैठी हुई नजर आ रही हैं.
पति और बच्चों संग ट्रिप पर निकलीं एक्ट्रेस
इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'काफी दिनों बाद अपने ब्यॉज के साथ ट्रैवल कर रही हूं...' इस हैप्पी फैमिली फोटो देखने के बाद तो ये बात साफ है कि कपल अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश है. फिलहाल दोनों अपने बच्चों के संग छुट्टियों पर निकल चुके हैं.
वहीं नयनतारा से पहले विग्नेश शिवन ने भी अपने बीवी की फोटो शेयर कर तलाक के दावों पर ठेंगा दिखा दिया था. बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे थे कि नयनतारा ने अपने पति निर्माता विग्नेश शिवन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. लेकिन अब फिर से वह विग्नेश को फॉलो करने लगी हैं.
View this post on Instagram
ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 'नानुम राउडी' के सेट पर हुई. वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे. वहीं करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और फिर 2021 में सगाई की. वहीं साल 2022 में कपल ने बड़े धूमधाम से शादी रचाई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)