Nayanthara Vignesh Wedding Details: साउथ सुपरस्‍टार नयनतारा (Nayanthara) और फिल्‍ममेकर विग्‍नेश शिवन ( Vignesh Shivan) अपने छह साल के रिश्‍ते को आगे बढ़ाने की पूरी तैयारी में हैं. दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. शादी का कार्ड सामने आने के कारण फैंस का उत्‍साह देखते बन रहा है. कपल ने शादी का पहला न्‍योता तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमएके स्‍टालिन को दिया है. दोनों चेन्‍नई के महाबलिपुरम में परिवार और करीबी रिश्‍तेदारों-दोस्‍तों के बीच शादी के बंधन में बंधेगे. 

कभी नहीं छिपाया प्‍यार को 
नयनतारा और विग्‍नेश उन फिल्‍म स्‍टार्स में नहीं, जो अपने प्‍यार के छिपाने के लिए ना जाने कितने पापड़ बेलते हैं. दोनों ने हमेशा खुलेआम एक दूसरे पर प्‍यार लुटाया है और कपल गोल्‍स देते रहे हैं. दोनों की मुलाकात 2015 में ‘नानुम राउडी धान’ के सेट पर हुई थी और फिल्‍म में काम करने के दौरान ही एक दूसरे के प्‍यार में पड़ गए. अब दोनों अपने रिश्‍ते को शादी के मंजिल तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं. 

9 जून को लेंगे सात फेरे 
नयनतारा और विग्‍नेश नौ जून को वैवाहिक बंधन में बंधेंगे. शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे. दोनों गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर शादी करेंगे. विग्‍नेश ने नयनतारा के साथ शादी की खबरों की पुष्टि करते हुए मीडिया से कहा कि जिस तरह से प्रोफेशनल लाइफ में उन्‍हें उनका प्‍यार-आशीर्वाद मिला है, वैसा ही पर्सनल लाइफ में उन्‍हें जरूरत है. विग्‍नेश ने कहा, ‘ मैं अपनी पर्सनल लाइफ को अगले स्‍टेज पर लेकर जा रहा हूं. नौ जून को मैं अपने लव ऑफ लाइफ नयनतारा से शादी करने जा रहा हूं.’ 

महाबलिपुरम में होगी शादी 
नयनतारा और विग्‍नेश पहले डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे, मगर बाद में इसे लो प्रोफाइल रखते हुए आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में करने का फैसला किया. हालांकि कुछ कारणों से अब वेडिंग वेन्‍यू महाबलिपुरम, चेन्‍नई शिफ्ट हो गया है. वेन्‍यू चेंज होने के बारे में विग्‍नेश ने कहा कि मूल रूप से हमने तिरुपति में शादी करने का फैसला किया था, मगर वहां लॉजिस्टिक दिक्‍कतें थीं. 

बेहद पारंपरिक है शादी का कार्ड 
नयनतारा और विग्‍नेश ने दो तरह का वेडिंग कार्ड बनवाया है, एक डिजिटल और एक प्रिंटेड. प्रिंटेड कार्ड करीबी रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों में वितरित हुआ है और यह बेहद पारंपरिक व खूबसूरत है. शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन नजर आ रहे हैं,  जो कि तमिल पारंपरिक ड्रेस में सजे हुए हैं. ये रहा कपल का वेडिंग कार्ड. 





शादी में शिरकत करेंगे ये सितारे 

नयनतारा और विग्‍नेश ने निजी तौर पर तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन को आमंत्रित किया है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्‍म इंडस्‍ट्री से रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी, सूर्या, अजित, कार्थी, विजय सेतुपति, सामंथा रुथ प्रभु एवं अन्‍य बड़े सितारों के शादी में शिरकत करने की संभावना है. हालांकि गेस्‍ट लिस्‍ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है. 


यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show में होने जा रही है Dayaben की एंट्री, सामने आई एक झलक