Good Luck Jerry: नयनतारा को पसंद आई जाह्नवी कपूर की 'गुड लक जेरी' का ट्रेलर, कहा- इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता
Nayanthara Wishes Janhvi Kapoor: नयनतारा ने जान्हवी कपूर को उनकी आगामी फिल्म 'गुड लक जेरी' के लिए शुभकामनाएं दीं, जो पूर्व की अभिनीत दक्षिण ब्लॉकबस्टर 'कोलमावु कोकिला' की रीमेक है.
![Good Luck Jerry: नयनतारा को पसंद आई जाह्नवी कपूर की 'गुड लक जेरी' का ट्रेलर, कहा- इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता Nayanthara wishes Janhvi Kapoor for 'Good Luck Jerry': Couldn’t have been a better Good Luck Jerry: नयनतारा को पसंद आई जाह्नवी कपूर की 'गुड लक जेरी' का ट्रेलर, कहा- इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/fac5e1114dc973a412f0f97b366c06271658646734_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nayanthara Wishes Janhvi Kapoor: नयनतारा ने जान्हवी कपूर को उनकी आगामी फिल्म 'गुड लक जेरी' के लिए शुभकामनाएं दीं, जो पूर्व की अभिनीत दक्षिण ब्लॉकबस्टर 'कोलमावु कोकिला' की रीमेक है. आज तमिल सिनेमा की महिला सुपरस्टार ने जान्हवी को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा, "कोकिला मेरे दिल के बहुत करीब है और गुड लक जेरी ट्रेलर देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है, दर्शकों के लिए यह मनोरंजक सवारी है, इससे बेहतर जैरी नहीं हो सकती थी! गुडलक जाह्नवी! ❤" फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से खूब सराहना और प्यार मिला था. फिल्म की शूटिंग पंजाब में की गई है और इसमें दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर ने सीखी भोजपुरी
इस फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर ने खास तौर पर भोजपुरी सीखी है. जाह्नवी ने बताया कि इस फिल्म में वो बिहार की एक लड़की के किरदार में हैं जिसके वजह से उन्होंने ये भाषा सीखी. उन्होंने कहा, “हम बोली प्रशिक्षण सत्रों के लिए अलग-अलग जगहों पर गए. बिहार के लोग असल में मज़ेदार हैं और उनके बात करने के तरीके में एक ख़ास मिठास है. इनके गाने भी मजेदार होते हैं. वह गीत 'लगावेलु जब लिपस्टिक, हिलेला आरा डिस्टिक' एक अद्भुत गीत है. हमारे बोलचाल के कोच गणेश सर हमें हर रोज गाने का अभ्यास करवाते थे.”
सिद्धार्थ सेन द्वारा निर्देशित और आनंद एल राय द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी. 'गुड लक जेरी' के अलावा, जान्हवी की झोली में 'दोस्ताना 2', 'बावल', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'मिली' हैं.
यह भी पढ़ें
Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन
अपने इस क्यूट कॉफी पार्टनर को बेहद मिस कर रहे हैं Kartik Aaryan, क्या आपने उन्हें देखा क्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)