Cruise Drugs Party: मुंबई में क्रूज शिप पार्टी के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की है. गिरफ़्तार चारों आरोपी एवेंट कंपनी से जुड़े हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को गिरफ़्तार सभी चार आरोपियों का ताल्लुख देश की राजधानी दिल्ली से है.
इन सभी को बुधवार यानि आज दोपहर में मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एनसीबी इनकी रिमांड की मांग करेगी. गौरतलब है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में अब तक 16 लोग गिरफ़्तार हो चुके हैं. इनमें शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल है.
मुंबई पुलिस कर सकती है जांच:
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस मामले में मुंबई पुलिस के सूत्रों ने कहा है कि उन्हें इस क्रूज़ के इंवेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. पुलिस का ये भी कहना है कि इस पार्टी से जुड़ी कोई भी इजाज़त मुंबई पुलिस से नहीं ली गई थी.
पुलिस का कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर महाराष्ट्र में एपिडेमिक एक्ट के तहत कई तरह की पाबंदियां लागू हैं. इसके मुताबिक 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक है. सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या एपिडेमिक एक्ट का उल्लंघन हुआ. और अगर हुआ है तो क्या उसमें मुंबई पुलिस जांच कर सकती है.
इस मामले में अगर नियमों के टूटने की बात सामने आती है तो मुंबई पुलिस इसमें धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर सकती है. मुंबई पुलिस क्रूज़ मामले की जांच में जुट गई है. मुंबई पुलिस इस इंवेंट से जुड़ी जानकारी जमा करने लिए क्रूज़ टर्मिनल की सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उस इवेंट से जुड़ी जानकारी जिस सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म पर आइ थी (Instagram) उसकी भी जांच की जाएगी.
आर्यन खान की बढ़ी कस्टडी:
आपको बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी की गिरफ्त में हैं. अब उनकी कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. इस हाईप्रोफाइल केस से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मची हुई है. फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स इस बुरे वक्त में शाहरुख खान के परिवार का सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि आर्यन खान और सभी 8 आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी होने वाली है.
ये भी पढ़ें: