रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर शेखर सुमन-अंकिता लोखंडे ने दिया रिएक्शन, मनोज तिवारी बोले- जैसा बोयेंगे, वैसा काटेंगे
रिया चक्रवर्ती को एनडीपीएस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एनसीबी ने उन्हें ड्रग मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद कई सेलेब्स ने रिया गिरफ्तारी का विरोध जताया, तो कई लोगों ने उनकी गिरफ्तारी का समर्थन किया.
![रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर शेखर सुमन-अंकिता लोखंडे ने दिया रिएक्शन, मनोज तिवारी बोले- जैसा बोयेंगे, वैसा काटेंगे NCB arrested Rhea chakraborty Shekhar Suman Ankita Lokhande Manoj Tiwari Reaction रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर शेखर सुमन-अंकिता लोखंडे ने दिया रिएक्शन, मनोज तिवारी बोले- जैसा बोयेंगे, वैसा काटेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/09133419/Rhea-Ankita-Manoj-Tiwari.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुम्बईः सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में मंगलवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की हो गई है. इसे लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स के अलग-अलग गुट बनते जा रहे हैं. कई लोग रिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं, तो कई इसका समर्थन कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने इसे ‘बदला’और ‘मीडिया ट्रायल’बताया जबकि कुछ लोगों ने इसे कर्मों का फल और गलत कामों का नतीजा बताया.
सोनम कपूर, तापसी पन्नू, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रिया का समर्थन किया. अभिनेत्री स्वरा भास्कर, दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा भी रिया के समर्थन में उतरीं. वहीं. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, शेखर कपूर और भोजपुरी एक्टर-सिंगर रहे भाजपा नेता मनोज तिवारी ने की गिरफ्तारी का समर्थन किया है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी इसका समर्थन किया है.
अंकिता ने बताया कर्मों का फल
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गलफ्रेंड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कहा, "न्याय हुआ. कुछ भी भाग्य से नहीं होता. आप अपने कर्मों से अपनी नियति रचते हैं. यही कर्म है." वहीं, सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह रापूत के न्याय के लिए कैंपेन चलाने वाले शेखर सुमन ने भी रिया की गिरफ्तारी पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्विट पर लिखा, "आप जैसा बोयेंगे, वैसा काटेंगे."
मनोज तिवारी बोले जैसा बोयेंगे, वैसा काटेंगे
वहीं, भाजपा नेता मनोज तिवारी ने यही कहा कि आप जैसा बोयेंगे, वैसा काटेंगे. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया की गिरफ्तारी पर खुशी जताई है और कहा,"ईश्वर हमारे साथ है."
रिया चाय पर चर्चा का विषय
इसके अलावा, ‘लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का’की निर्देशक ने कहा, "ब्रह्मांड इस तबाही के दौर में रिया के माता-पिता को ताकत दें. एनसीबी ने गिरफ्तार किया. अब भी वो हत्यारिन नहीं है. मीडिया सर्कस, मुझे ताज्जुब होता है कि यह शाम की चाय पर चर्चा का विषय है."
पोड्यूसर प्रीतीश नंदी किया रिया का बचाव
प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी ने ट्वीट किया, "रिया के खिलाफ सारे आरोप फेल हो गये। हत्या? सबूत नहीं। हत्या में साथ देना? वह वहां नहीं थी। 15 करोड़ रूपये चुराने ? उसके यहां कुछ नहीं मिला. वह जांच के लिए तैयार है. " उन्होंने लिखा, ‘‘ उत्पीड़न, सार्वजनिक रूप से अपमान, धौंसबाजी. बॉलीवुड में ऐसे लोग हैं जिन्होंने निरंतर उनका उपहास किया. इस संबंध में कंगना सही है. आप अस्थिर दिमाग से बॉलीवुड में नहीं टिक सकते."
तीन दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तीन दिन तक पूछताछ करने के बाद चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया. उनपर सुशांत के परिवार ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है और मीडिया भी उन पर लगातार तीखे सवाल उठा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)