SSR Case: NCB के हत्थे चढ़े अबतक तीन सप्लायर, रिया चक्रवर्ती की सहयोगी सैम्यूअल मिरांडा से था कनेक्शन
सुशांत सिंह राजपूत केस में निकले ड्रग एंगल के बाद एनसीबी काफी एक्टिव हो गया है. एनसीबी ने आज इस मामले से जुड़े एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. इससे पहले एनसीबी ने दो लोगों की गिरफ्तारी मुंबई के बांद्रा से की. इनका नाम जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नरकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) एक्टिव हो गया है. वह इस मामले में जांच कर रहा है. एनसीबी ने जांच के दौरान आज एक और शख्स की गिरफ्तारी की है. कल इस मामले में एनसीबी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इनका नाम जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार है. दोनों को मुंबई के बांद्रा से पकड़ा गया था. एनसीबी अब इससे केस ड्रग डीलिंग से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ करेगी.
एनसीबी के मुताबिक, बासित और जैद का लिंक सुशांत सिंह राजपूत केस के मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैम्यूअल मिरांडा के साथ था. मिरांडा पर रिया के भाई शैविक चक्रवर्ती के निर्देश पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है. इससे पहले, एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि एनसीबी ने मुंबई और दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की है. अधिकारी बाहरी देशों से मुंबई और गोवा जैसी जगहों पर आने वाली महंगी ड्रग्स के गिरोह के बारे में छानबीन कर रहे हैं.
Narcotics Control Bureau (NCB) arrests a Zaid Vilatra from Mumbai in connection with the case: Narcotics Control Bureau (NCB) https://t.co/bvejivcAd3
— ANI (@ANI) September 2, 2020
पहले हुई थी दो की गिरफ्तारी
यह छापेमारी 27 अगस्त को मुंबई में दो ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी के मद्देनजर हुई है. एनसीबी, सीबीआई और ईडी ड्रग्स माफिया के बॉलीवुड हस्तियों के साथ कनेक्शन को उजागर करने के लिए प्रयासरत हैं. गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में गोवा के कैलंगुट से एफ.अहमद शामिल है, जो एक प्रमुख रिसॉर्ट में ड्राइवर के रूप में काम करता है. वहीं, दूसरा आरोपी बेंगलुरु के पेज-थ्री हस्तियों (सेलेब्स) के साथ जुड़ा हुआ है.
कनाडा से आई थी खेप
एनसीबी के उप निदेशक के.पी.एस. मल्होत्रा ने कहा कि एनसीबी की छापेमारी मुंबई और दिल्ली में की गई, जहां से अमेरिका और कनाडा जैसे देशों से आयातित तस्करी किया हुआ गांजा (करैत मारिजुआना) जब्त किया गया. यह विदेशी गांजा 5,000 रुपये प्रति एक ग्राम की मोटी कीमत पर बेचा जा रहा था. एक खेप अमेरिका से मंगाई गई थी और इसे मुंबई के लिए भेजे जाने का इरादा था, मगर इसे दिल्ली में जब्त कर लिया गया. वहीं एक कनाडा से आई खेप मुंबई में जब्त की गई है, जिसे गोवा पहुंचाया जाना था.
पहली बार साथ दिखाई दीं सुशांत सिंह की तीनों बहनें, दिल्ली में वकील विकास से की मुलाकात