NCB Detained Armaan Kohli: 70 और 80 के दशक में एक बाल कलाकार के तौर पर और फिर 90 के दशक में एक हीरो के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता अरमान कोहली को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स से जुड़े एक मामले में हिरासत में ले लिया है.


एनसीबी ने आज दोपहर को अरमान कोहली के जुहू स्थित बंगले में छापेमारी की और कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें अपनी जीप में बिठाकर ले गई. बताया जा रहा है कि अरमान के घर पर हुई छापेमारी के दौरान एनसीबी को कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुआ है. फिलहाल ड्रग्स की ये मात्रा कितनी है और अरमान कोहली का ड्रग्स मामले में और क्या कनेक्शन है, इसे लेकर अभी तक एनसीबी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.


उल्लेखनीय है कि अरमान कोहली मुम्बई के जुहू स्थित विकास पार्क नामक सोसाइटी के बंगला नंबर 10 में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. इस सोसाइटी में कुल 17 बंगले हैं.


एनसीबी की 11 सदस्यीय टीम अरमान कोहली के बंगले में छापेमारी के दौरान मौजूद थी. बाद में शाम को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ भी शाम को अरमान कोहली से पूछताछ के लिए पहुंचे थे.


बता दें कि अरमान कोहली का विवादों से पुरानी नाता रहा है. 2018 में उनपर अपनी लिव इन पार्टनरनहीं रहीं नीरू रंधावा के साथ गाली-गलौच और मारपीट का इल्जाम भी लगा था. 


खुद नीरू रंधावा ने एबीपी न्यूज़ उस वक्त को दिये एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह से गोवा में एक प्रॉपर्टी की देखभाल के सिलसिले से जुड़ी धनराशि को‌ लेकर अरमान ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच की थी.


एबीपी न्यूज़ को इंटरव्यू देने के दौरान नीरू ने न सिर्फ अरमान कोहली की हरकतों के बारे में विस्तार से बात की थी, बल्कि उन्होंने अपने सिर पर लगी चोट को भी कैमरे के सामने दिखाया था. अपने साथ हुई मारपीट को लेकर नीरू रंधावा ने पुलिस में अरमान कोहली के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.



School Reopen: 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों के टीकाकरण का दिया निर्देश


UP Cabinet Expansion Exclusive List : यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, जितिन प्रसाद और संजय निषाद का मंत्री बनना तय