मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने शनिवार को बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियों से पूछताछ की. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ की. सूत्रों ने जानकारी दी है कि एनसीबी ने तीनों अभिनेत्रियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं.
सूत्रों के मुताबिक एनसीबी इनके मोबाइलों से सबूत तलाशेगी और तीनों अभिनेत्रियों के मोबाइल की फोरेंसिंक जांच होगी. सूत्रों का कहना है कि इन तीनों अभिनेत्रियों के जवाब से संतुष्ट नहीं है और इन तीनों को फिलहाल क्लीनचिट नहीं दी गई है.
बता दें दीपिका पादुकोण से करीब साढ़े पांच घंटे तक एनसीबी ने पूछताछ की है. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान दीपिका ने एनसीबी के सामने इस बात को तो कुबूल कर लिया कि उन्होंने ड्रग्स को लेकर चैट की थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया है कि वो खुद ड्रग्स लेती हैं.
सूत्रों का कहना है कि पहले तो दीपिका से अकेले ही सवालात किए गये, फिर बाद में उन्हें और करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बैठाकर भी सवाल जवाब किए गए. पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने करिश्मा के सामने ड्रग्स चैट की बात को कबूल किया.
आज दीपिका के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर भी एनसीबी दफ्तर पहुंची. हालांकि तीनों ही अभिनेत्रियों ने ड्रग्स लेने से साफ इनकार कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा ने एनसीबी को बताया कि उन्होंने जया साहा से ट्रॉमैटिक स्ट्रेस, थकावट के लिए सीबीडी ऑयल मांगा था. ये स्ट्रेस बस्टर (तनाव को खत्म करने वाला) की तरह काम करता है. ड्रग्स के लिहाज से सीबीडी ऑयल नहीं ली गई थी. यानी श्रद्धा ने जया के साथ चैट की बात कबूल की. अगर जरूरत लगी तो श्रद्धा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. श्रद्धा ने यह भी खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत वैनिटी वैन और फिल्म के सेट पर ड्रग्स लिया करते थे.
सूत्रों के मुताबिक सारा अली खान एनसीबी को दिए बयान में कहा,"मेरे और सुशांत के बीच साल 2018 में फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान रिलेशनशिप शुरू हुआ था. फिल्म की शूटिंग के बाद मैं सुशांत के केप्री हाउस घर में उनके साथ रहने भी चली गई थी." प्राप्त जानकारी के मुताबिक सारा अली खान ने यह भी कहा कि दोनों 5 दिन के लिए थायलैंड के कोह समुई आयलैंड में गए थे, जहां उन्होंने पार्टी भी की थी.
सारा अली खान ने एनसीबी के सामने खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स भी लिया करते थे.
यह भी पढ़ें: