Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में Aryan Khan के बाद Shah Rukh Khan के ड्राइवर से NCB की पूछताछ जारी
Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी शाहरुख के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक़, शाहरुख़ के आर मिश्रा नाम के ड्राइवर का बयान इस वक्त लिया जा रहा है.
![Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में Aryan Khan के बाद Shah Rukh Khan के ड्राइवर से NCB की पूछताछ जारी NCB questioning Shahrukh Khan driver in cruise drugs case continues Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में Aryan Khan के बाद Shah Rukh Khan के ड्राइवर से NCB की पूछताछ जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/10/a1fabdc044e61c4a75a1ab5a982e957d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी शाहरुख के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक़, शाहरुख़ के आर मिश्रा नाम के ड्राइवर का बयान इस वक्त लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये जांच प्रक्रिया का एक हिस्सा है.
सूत्रों के मुताबिक़, ये जांच में सामने आया था कि अरबाज मर्चेंट, प्रतीक गाबा के साथ एक और शख़्स आर्यन के बंगले मन्नत में पहुंचे थे. यहां से ये सब, आर्यन खान के साथ मिलकर एक साथ मर्सिडीज़ गाड़ी में निकले थे, जिसे मिश्रा नाम का ड्राइवर चला रहा था. सूत्रों के मुताबिक, ये सभी एक साथ क्रूज़ पार्टी के लिए निकले थे. मिश्रा ने इन्हें इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल पर छोड़ा और वापस आ गया. अब एनसीबी इसी बात को और पुख़्ता करने के लिए ड्राइवर का बयान दर्ज कर रही है.
आर्यन आर्यन को कोर्ट से नहीं मिली जमानत
ड्रग्स मामले में फंसे आर्यन खान को कोर्ट ने ज़मानत देने से इनकार कर दिया. इसके बाद आर्यन खान को ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आर्यन के साथ मामले में गिरफ्तार पांच अन्य आरोपियों को भी ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि मुनमुन धामेचा सहित दो महिला आरोपियों को बायकुला महिला जेल भेज दिया गया.
जानिए कब हुई थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि गोवा जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, जबकि बाकी पांच अन्य आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था. रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर एम नेर्लिकर के समक्ष पेश किया गया. यहां से इन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
ये भी पढ़ें :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)