(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cruise Drugs Case: मुंबई में एक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के घर NCB ने की छापेमारी, एक और ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया
Mumbai Cruise Drugs Case: एनसीबी आज मुंबई के बांद्रा इलाके में छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनसीबी ने एक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी की है.
Mumbai Cruise Drugs Case: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ़्तारी के बाद से एनसीबी (NCB) की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. इसी कड़ी में एनसीबी आज (शनिवार) मुंबई के बांद्रा इलाके में छापेमारी कर रही है. आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद से एनसीबी कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. इससे पहले नाइजीरियाई नागरिक चिनेदु इग्वे को अंधेरी से बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक्स्टसी की 40 गोलियां बरामद हुई थीं. इस मामले में अबतक कई लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनसीबी ने एक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी की है. इसी बीच एक और ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया गया है. एनसीबी अब ड्रग्स पेडलर से और जानकारी जुटा सकती है. इससे पहले किला कोर्ट ने क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी. एनसीबी ने कोर्ट से कहा था कि उन्हें इस मामले में और जानकारियां जुटानी है.
आर्यन के वकील ने कोर्ट से कही ये बात
गुरुवार को एनसीबी की रिमांड बढ़ाने की याचिका का विरोध करते हुए आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि उनके मुवक्किल का किसी अन्य आरोपी से कोई संबंध नहीं है. वकील ने दावा किया कि आर्यन एक 'VVIP Guest' के रूप में क्रूज पर थे और 'बॉलीवुड से जुड़ा एक व्यक्ति क्रूज में ग्लैमर जोड़ना चाहता था और इसलिए आर्यन को आमंत्रित किया गया था.'
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि गोवा जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था जबकि बाकी पांच अन्य आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था. रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर एम नेर्लिकर के समक्ष पेश किया गया. यहां से इन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
ये भी पढ़ें :-
Cruise Drugs Case: आर्यन खान को नहीं मिली बेल, फूट-फूटकर रोईं मां गौरी, वीडियो वायरल