NCB ने जब्त किया सारा अली खान का मोबाइल, दीपिका, श्रद्धा और सारा को नहीं मिली क्लीनचिट
NCB ने ड्रग्स मामले की जांच के दौरान अभिनेत्री सारा अली खान का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. यह फोन सारा अली खान ने साल 2019 में इस्तेमाल किया था. वहीं एनसीबी सूत्रों के मुताबिक दीपिका, श्रद्धा और सारा अली खान को अभी क्लीनचिट नहीं दी गई है.
मुंबईः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हो रही जांच में लगातार हो रहे बड़े खुलासे हो रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से NCB ने ड्रग्स मामले की जांच के दौरान करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की. वहीं ड्रग्स मामले में ही अभिनेता सैफ अली खान की बेटी अभिनेत्री सारा अली खान से भी पूछताछ की गई. इस दौरान NCB ने सारा का फोन भी जब्त कर लिया है.
दरअसल NCB ने ड्रग्स मामले से जुड़े सबूत जुटाने के लिए सारा अली खान का फोन बरामद किया है. यह फोन सारा अली खान ने साल 2019 में इस्तेमाल किया था. NCB ने सारा से उसका साल 2017, 2018 में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी पूछताछ के दौरान मांगा था. जिसे सारा अली खान उपलब्ध नहीं करा पाई. NCB के सवाल पर सारा का कहना था कि उन्हें नहीं पता इस समय वह फोन अब कहां हैं. दरअसल कल पूछताछ के दौरान सारा जो मोबाइल फोन लेकर आई थी उसे NCB ने जब्त किया है.
बता दें कि बीते दिन ड्रग्स मामले की पूछताछ के दौरान NCB ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का भी फोन जब्त कर लिया है. इसी के साथ ही NCB ने पूछताछ की प्रक्रिया में कुछ शंकाओं के चलते दीपिका की मैनेजर करिश्मा, जया शाह, रकुल प्रीत, सिमोन खम्बाटा का मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
बता दें कि सभी एक्ट्रेस ने खुद के ड्रग्स लेने की बात से मना किया है. वहीं NCB को यह बात हजम नहीं हो रही है, इसलिए सभी के मोबाइल जब्त किए गए हैं. अब NCB इन मोबाइल फोन के जरिए इस मामले में सुराग तलाशेगी. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक दीपिका, श्रद्धा और सारा अली खान को अभी क्लीनचिट नहीं दी गई है. सूत्रों का कहना है कि सभी ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया लेकिन दीपिका ने व्हाट्सएप चैट में हैश के जिक्र पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें
बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर बड़ा खुलासा, सारा अली खान ने कई बार रिया को दिया ड्रग्स- सूत्र