मैनेजर करिश्मा ने दीपिका पादुकोण को लेकर किया ये खुलासा, अब आमने-सामने बैठाकर NCB करेगी पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक आज हुई पूछताछ में करिश्मा प्रकाश ने 2017 की व्हाट्सएप चैट की बात कबूल कर ली है, हालांकि उन्होंने खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया है.
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी शनिवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश को आमने सामने बैठाकर इस मामले में सवाल जवाब करेगी.
सूत्रों के मुताबिक आज हुई पूछताछ में करिश्मा प्रकाश ने 2017 की व्हाट्सएप चैट की बात कबूल कर ली है, हालांकि उन्होंने खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया है. उन्होंने पूछताछ में कहा कि मैं सिर्फ सिगरेट पीती हूं. दीपिका को लेकर पूछे गए सवाल पर करिश्मा ने कहा कि वो हेल्थ को लेकर बहुत सजग हैं. उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के साथ करिश्मा करीब 8 साल से जुड़ी हैं, जबकि करीब 9 साल से क्वान में काम कर रही हैं. इसलिए एनसीबी दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है. करिश्मा क्वान कंपनी की मैनेजर हैं. आज अभिनेत्री रकुल प्रीत और करिश्मा से एनसीबी ने लंबी पूछताछ की.
रकुल प्रीत से हुई चार घंटे पूछताछ
एनसीबी की टीम ने रकुल प्रीत सिंह से करीब 4 घंटे की पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान रकुल प्रीत ने कबूल किया कि उन्होंने साल 2018 में ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती से व्हाट्सएप चैट की, लेकिन उन्होंने ड्रग्स का सेवन करने से इनकार किया.
रकुल सुबह करीब साढ़े दस बजे कोलाबा स्थित एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंची. एनसीबी यहीं से अपना काम कर रही है. एनसीबी ने बॉलीवुड-मादक पदार्थों के कथित गठजोड़ की जांच के सिलसिले में रकुल को तलब किया था.
अधिकारी ने कहा कि सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान रकुल का नाम सामने आया था. एनसीबी पहले ही रिया और एक दर्जन से अधिक लोगों को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार कर चुका है. रिया चक्रवर्ती फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें: Explained: बिहार में तीन चरणों में होंगे चुनाव, जानिए- मतदान को लेकर अपने जेहन में उठने वाले सभी सवाल के जवाब