Neelam Kothari on Quitting Acting: नीलम कोठारी सोनी 80 और 90 के दशक की बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने कईं हिट फिल्में दी और उस दौर में वे सिल्वर स्क्रीन पर राज करती थीं. नीलम ने 'इल्जाम', 'खुदगर्ज', 'हत्या', 'ताकतवर', 'हम साथ साथ हैं' और 'कुछ कुछ होता' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया था. बॉलीवुड में खूब शोहरत हासिल करने के बाद अचानक करियर के पीक पर नीलम ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. वहीं एक्ट्रेस ने अब सालों बाद इसकी वजह का खुलासा किया है.


नीलम ने करियर के पीक पर क्यों छोड़ दी थी एक्टिंग? 
दरअसल एएनआई से बातचीत के दौरान, नीलम ने अपने सफर के बारे में बात की और खुलासा किया कि उन्होंने इंडस्ट्री इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें लगा कि सिनेमा में उनकी शेल्फ लाइफ खत्म हो गई है.  नीलम ने कहा, “मेरी यात्रा यो-यो की तरह रही है...आप जानते हैं, मैंने 80 और 90 के दशक में एक बड़ी शुरुआत देखी, फिर, आप जानते हैं, मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी.


और फिर मैंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया. मैने अपना फैमिली ज्वैलरी बिजनेस शुरू किया था और फिर मैंने 'फैबुलस लाइव्स' के साथ धमाकेदार वापसी की.ये इनक्रेडिबल रहा. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे ये अवसर मिले. तो, इन शॉर्ट मेरी जर्नी के लिए, मैं बस यही कहूंगी कि ये एक रोलर कोस्टर की सवारी रही है. मैंने उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. मैंने सब कुछ देखा है."


 






इंडस्ट्री छोड़ने के बाद नीलम कोठारी क्या कर रही हैं? 
बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के दौरान नीलम ने अपने परिवार के ज्वैलरी बिजनेस को शुरू किया था और एक सफल बिजनेसवुमन के रूप में अपनी पहचान बनाई. फिर सबको सरप्राइज करते हुए, चार साल पहले, उन्होंने रियलिटी शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के साथ स्क्रीन पर लंबे टाइम बाद कमबैक किया था.


नीलम ने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो...मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी क्योंकि मुझे लगा कि मेरी शेल्फ लाइफ खत्म हो गई है. और ईमानदारी से कहूं तो, जब मैं 50 साल की हो गई तो मैं बहुत निश्चिंत हो गई, बस ऑफिस जाती थी और घर में वापस आकर मां की जिम्मेदारी निभाती थी., एक पत्नी होने के नाते और एक वर्किंग माँ होने के नाते, और अचानक, आप जानते हैं, मैं वापस आ गई हूं, आप जानते हैं, धमाके के साथ...तो यह दर्शाता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है."


 






नीलम लेटेस्ट प्रोजेक्ट
नीलम ने उस समय एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था जब वह अपने करियर के पीक पर थीं. इस पर उन्होंने कहा, "जब मैं टॉप पर थी तो मैंने छोड़ दिया और मुझे लगता है कि लोगों ने मुझे इसी तरह याद रखा क्योंकि मैं असफल नहीं हुई थी." बता दें कि नीलम की सबसे लेटेस्ट प्रोजेक्ट में ऑडिबल की पॉडकास्ट सीरीज 'मार्वल्स वेस्टलैंडर्स: वूल्वरिन' शामिल है. उन्होंने जीन ग्रे के किरदार को अपनी आवाज दी है. आने वाले महीनों में एक्ट्रेस 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीजन में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट नहीं, इस एक्ट्रेस ने कोविड के बाद दीं सबसे ज्यादा हिट फिल्में, रिकॉर्ड के मामले में दी शाहरुख खान को टक्कर