Neelam Kothari Wanted To Kill Chunky Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने चंकी पांडे के साथ कई फिल्मों में काम किया है. नीलम कोठारी और चंकी पांडे की पत्नी बेस्टफ्रेंड्स हैं. इस गैंग में गौरी खान, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी शामिल हैं लेकिन क्या आपको पता है नीलम ने चंकी पांडे के साथ करियर की शुरुआत में काम किया था और उन्होंने उन्हें बहुत डरा दिया था और आज भी वो उनसे डरती हैं.
नीलम ने हाल ही में रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वो चंकी पांडे से कितनी इरिटेट होती थीं. फिल्म आग ही आग में एक सीन था जहां मेरी किसी और से शादी हो रही होती है और चंकी को बाइक पर आकर मुझे मंडप से उठाना होता है. मैंने उनसे 10 बार पूछा था कि क्या आपको बाइक चलानी आती है और वो हमेशा कहते हैं हां बिल्कुल.
पैर जल गया था
नीलम ने आगे कहा- चंकी को बाइक चलानी नहीं आती थी. वो मजाक कर रहे थे. उन्होंने मुझे मंडप से उठाया और एस्कलेटर को इतनी तेज दबाया कि मैं गिर गई और बाइक मेरे ऊपर गिर गई. मैं दुल्हन के जोड़े में थी. मैंने अपना पैर जला लिया था. मैं उन्हें मारना चाहता था, मेरे पैर पर अभी भी निशान हैं और मैं आज भी चंकी को याद दिलाती हूं कि ये जिंदगीभर रहेंगे.
चंकी को मारना चाहती थीं नीलम
नीलम ने आगे कहा- वो इसी वजह से चंकी को मारना चाहती थीं. चंकी आज मेरे अच्छे दोस्त हैं और उस समय भी अच्छे दोस्त थी लेकिन कुछ दिन थे जब मैं उन्हें मारना चाहती थी. वो मुझे सेट पर इरिटेट करते थे. वो अपना समय लेते थे. शॉट रेडी है, कैमरा तैयार है लेकिन चंकी पांडे कहां हैं? चंकी पांडे बाथरुम में हैं. ये एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ था और मैं उन्हें मारना चाहती थी.
ये भी पढ़ें: 'मैं कुछ भी कर सकती हूं ...', अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर निमरत कौर ने तोड़ी चुप्पी