Neena Gupta: नीना गुप्ता का 40 साल बाद अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना पूरा हुआ
नीना गुप्ता अगले साल बॉलीवुड में अपना 40 साल पूरा करने वाली हैं लेकिन इतने लंबे कैरियर में उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया था. अब जाकर उनका सपना पूरा हुआ है और फिल्म गुडबाय में दोनों साथ काम कर रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी बायोग्राफी को लेकर काफी चर्चा में हैं. बायोग्राफी की कई ऐसी बातें हैं जो लोगों के लिए शॉकिंग है. बिन ब्याही प्रेग्नेंट होने के बाद सतीश कौशिक ने शादी का प्रस्ताव दिया, प्रोड्यूशर ने संबंध बनाने के लिए कहा, बेटी मिसबाह को लेकर लोगों का मजाक उड़ाना जैसी कई बातें हैं जो लोग पहले से नहीं जानते थे. इन सब वजहों से पिछले एक महीने से नीना गुप्ता बेहद चर्चित हैं. नीना गुप्ता पिछले 40 साल से बॉलीवुड का हिस्सा हैं. कई फिल्मों में दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है. उन्होंने सैंकड़ों फिल्में की हैं लेकिन उनकी दिली तमन्ना थी कि वह महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करें. यह तमन्ना अब तक पूरी नहीं हो पाई थी. लकिन 40 साल बाद नीना गुप्ता की यह तमन्ना जल्द ही पूरी होने वाली है. दोनों विकास बहल की फिल्म गुडबाय में एक साथ काम कर रही हैं.
पहले एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करने का मौका मिला था
नीना लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में मुक्तेश्वर के अपने गांव में अपने पति के साथ थीं. इस पल को उहोंने खूब इंज्वॉय किया. लॉकडाउन के बाद नीना मुंबई वापस आ गई हैं और फिल्म गुडबाय Goodbye की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन काम कर रहे हैं. नीना फिल्म में अमिताभ की वाइफ बनी हैं. नीना कहती हैं, ज्यादातर लोगों को हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन के साथ यह मेरी पहली फिल्म है. चलो कम से कम 40 साल बाद ही लेकिन उनके साथ काम करने का मौका तो लगा. इतने सालों तक दोनों एक्टर इंडस्ट्री में एक्टिव हैं लेकिन दोनों ने अब तक साथ में कोई काम नहीं किया था. इस सवाल पर नीना कहती हैं कि बहुत साल पहले एक प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला था लेकिन अंततः बात बनी नहीं और हम दोनों साथ में काम नहीं कर पाए. अब 40 साल के कैरियर में पहली बार उनके साथ काम करने का मौका मिला है.
निजी जीवन में अमिताभ के परिवार से काफी नजदीकी
हालांकि फिल्मों में बेशक अमिताभ के साथ काम नहीं किया हो लेकिन निजी जीवन में अमिताभ के परिवार से नीना का घनिष्ठ संबंध हैं. नीना कहती हैं, जयाजी हर साल दीवाली में मुझे बुलाती हैं. वहां जाकर बहुत अच्छा लगता है. अमिताभ बच्चन जबर्दस्त तरीके से मेजबानी करते हैं. जया के साथ मेरी काफी नजदीकी है. अमिताभ ने 2018 की फिल्म बधाई हो के लिए मेरे काम की खूब तारीफ की. एक बार तो उन्होंने इसके लिए मुझे फूलों के गुच्छ के साथ अपने हाथ से लिखे कंपलीमेंट्स दिए. अमिताभ के साथ नीना के इस तरह के अपनत्व वाला संबंध है. हालांकि नीना कहती हैं कि पहली बार उनके साथ काम करते हुए पहले बहुत असहज हो गया था. बाद में जब उन्होंने मुझसे बात की, तब जाकर एक्टिंग में सहज हो पाईं.
ये भी पढ़ें-
Juhi Parmar: जूही परमार का इंस्टाग्राम पोस्ट आ गया था विवादों में, एक्ट्रेस ने अब कही ये बात