Actress Struggle Story: बॉलीवुड वो दुनिया है जहां ग्लैमर ही ग्लैमर है. यहां एक से बढ़कर एक हीरो हैं और खूबसूरत से खूबसूरत एक्ट्रेसेस हैं जिनकी अदाकारी के लोग दीवाने हैं. कई हसीनाओं को ये फेम बड़ी आसानी से मिला तो कई एक्ट्रेसेस कांटों की राह पर चलकर इस दुनिया तक पहुंचीं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के स्ट्रगल से रुबरू कराने जा रहे हैं जो आज भले ही एक दिग्गज अभिनेत्री हैं लेकिन कभी उन्होंने 'नौकरानी' की तरह भी काम किया.


इस एक्ट्रेस की जिंदगी बड़ी मुश्किलों में गुजरी. इस हसीना ने कुछ सपनों के साथ दिलवालों के शहर दिल्ली से निकलकर ग्लैमर की दुनिया मुंबई में कदम रखा. लेकिन यहां उनकी किस्मत ने शायद उन्हें धोखा दे दिया. बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई पहुंची इस एक्ट्रेस ने मुफ्त का खाना खाने के लिए होटलों में भरता तक बनाया. यहां तक कि एक्टिंग सीखने के दौरान इस हसीना ने फर्श पर पोछा तक लगाया. 


बॉयफ्रेंड ने दिया था 'नौकरानी' का टैग!
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नीना गुप्ता हैं जिन्होंने साल 1982 में फिल्म 'साथ-साथ' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे सपोर्टिंग रोल में नजर आईं. नीना गुप्ता ने अपने करियर को बनाने के लिए काफी जद्दोजहद की है. खुद एक्ट्रेस ने ईटाइम्स से बात करते हुए अपने पास्ट स्ट्रगल पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वे फ्री कै खैने के लिए मुंबई के एक कैफे में भरता बनाती थीं और उनका बॉयफ्रेंड उनसे कहता था- 'शरम कर, तू बॉम्बे 'नौकरानी' बनने आई है?'






फर्श पर लगाया पोछा
नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि जब वह एनएसडी में थीं, तो एक्टिंग सीखने के दौरान वे फर्श पर पोछा भी लगाया करती थीं. लेकिन वो वक्त था जो गुजर गया. बाद में नीना गुप्ता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और कई फिल्मों में नजर आईं. नीना ने 'आदत से मजबूर', 'गांधी', 'जाने भी दो यारों', 'यलगार', 'अंगार', 'द डिसीवर्स', 'मिर्जा गालिब', 'इन कस्टडी' और 'कॉटन मैरी' जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि एक्ट्रेस को कोई खास कामयाबी नहीं मिल सकी.



इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर नीना ने मांगा काम
काम के लिए नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया की मदद ली. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, 'मैं मुंबई में रहती हूं और एक अच्छे एक्टर के तौर पर काम कर रही हूं और अच्छे किरदारों की तलाश में हूं. अभी कुछ दिन पहले ही मैं किसी को बता रही थी कि कैसे मैं काम मांगने से कभी नहीं डरती / शर्माती हूं. यह साफ तौर पर इनहेरिटेड है.'


नीना की फिल्म ने जीते दो नेशनल अवॉर्ड
नीना ने आगे लिखा था- 'मेरी मां ने आज अपने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाला. मेरा मतलब है, मेरी 62 साल की नेशनल अवॉर्ड विनर मदर. उन्होंने मुझसे कहा कि चाहे कुछ भी हो, मुझे हमेशा काम करना चाहिए.' नीना गुप्ता ने बताया था कि उनके इस पोस्ट के बाद उन्हें पांच ऑफर मिले और उन्होंने सभी को एक्सेप्ट कर लिया. इन ऑफर्स में से एक अमित शर्मा की कॉमेडी-ड्रामा 'बधाई हो' भी थी जिसने दो नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे.



करोड़ों की मालकिन हैं नीना गुप्ता
आज नीना गुप्ता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. होटलों में खाना बनाने से लेकर सोशल मीडिया पर काम मांगने तक, एक्ट्रेस की मेहनत रंग लाई और आज वे एक फिल्म के दो करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. नीना गुप्ता के पास जूहू में आलीशान बंगले से लेकर जमीन और महंगी गाड़ियों तक हैं और वे एक लग्जीरियस लाइफ जीती हैं. डीएनए की रिपोर्ट की मानें तो 64 साल की एक्ट्रेस 75 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं.


ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने उधार के कपड़े मांगकर की थी शूटिंग, 35 लाख में बनी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हुआ था बुरा हाल! लेकिन झटक ले गई नेशनल अवॉर्ड