Masaba gupta married to Satyadeep Misra:  बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की लाडली बेटी मसाबा गुप्ता शादी (Masaba Gupta) के बंधन में बंध गई हैं. आज सुबह ही मसाबा गुप्ता ने सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी रचाई है. मसाबा गुप्ता ने 27 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ जिंदगी का नया सफर शुरू कर दिया है. मसाबा गुप्ता ने अपनी शादी की 2 खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए दर्शकों को अपनी  इस खुशी में शामिल किया है.


मसाबा गुप्ता ने रचाई शादी


मसाबा गुप्ता की अचानक शादी की खबर सुन फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. मसाबा गुप्ता ने पति सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Misra) के साथ रोमांटिक पोस्ट करते हुए शादी के अनाउंसमेंट की है. मसाबा गुप्ता ने अपनी वेडिंग पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - आज मेरी मेरे प्यार से शादी हुई है. आने वाली जिंदगी में नाम  प्यार, शांति, ठहरता और सबसे जरूरी मुस्कान. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने मुझे कैप्शन चूस करने दिया... यह जिंदगी काफी मजेदार होने जा रही है.






आउटफिट है खास


मसाबा गुप्ता ने अपने कलेक्शन का सबसे खूबसूरत लहंगा अपने स्पेशल डे के लिए पहना है. मसाबा गुप्ता ने अपने स्पेशल डे पर बेबी पिंक कलर का लहंगा कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने अपनी मां नीना गुप्ता की ज्वैलरी पहनी है. मसाबा गुप्ता के पति स्त्यदीप मिश्रा ने अपनी पत्नी के साथ ट्यूनिंग करने के लिए बर्फी पिंक कुर्ता कैरी किया है. दोनों मैचिंग आउटफिट्स में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं.


मसाबा गुप्ता का वेडिंग लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. मसाबा ने स्लीक बन बनाते हुए बालों में चांद सूरज जैसी एक्सेसरीज से अपने लुक को और भी ज्यादा एन्हांस किया है.सोशल मीडिया पर इस कपल को ढेर सारी शादी की शुभकामनाएं मिल रही हैं. केवल फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे इन दोनों को शादी की शुभकामनाएं देते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल