Neena Gupta Daughter Masaba Gupta Weddign Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी रचा ली है. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस बीच नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा की वेडिंग फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह एक्स हसबैंड विवियन रिचर्ड्स के साथ नजर आ रही हैं.


बेटी मसाबा की शादी में पहुंचे पिता विवियन


नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर की झलक दिखाई है, जिसमें वह और उनकी बेटी लाइम ग्रीन कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो में नीना गुप्ता पति विवेक मेहरा के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं, तस्वीर में नीना गुप्ता के एक्स हसबैंड विवियन रिचर्ड, बेटी मसाबा गुप्ता, सत्यदीप मिश्रा और उनका परिवार दिख रहा है.






इस फोटो को पोस्ट करते हुए नीना गुप्ता ने कैप्शन में लिखा, 'बेटी, नया बेटा, बेटे की मां, बेटे की बहन, बेटी का पिता, मैं और मेरा पति'. नीना गुप्ता के इस इंस्टा पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा को शादी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.


बेटी की शादी के बाद नीना ने बताई अपनी फीलिंग


इसके अलावा नीना गुप्ता एक और फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह बेटी मसाबा गुप्ता के साथ दिख रही हैं. इस पोस्ट के साथ नीना ने बताया कि वह बेटी मसाबा की शादी के बाद कैसा फील कर रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज बेटी की शादी हुई. दिल में अजीब सी शांति आभार और प्यार है. आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं दोस्तों'.






मसाबा की सीरीज में काम कर चुके हैं सत्यदीप


सत्यदीप मिश्रा पत्नी मसाबा गुप्ता की डेब्यू वेब सीरीज मसाबा में नजर आए थे, लेकिन पिछली साल रिलीज हुए दूसरे सीजन में वह नहीं दिखे. वह पिछली बार वेब सीरीज मुखबिर में नजर आए थे. वहीं, अब सत्यदीप 'जहानाबाद: ऑफ लव एंड वॉर' सीरीज में आईपीएस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे. इसके अलावा वह ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा का भी हिस्सा रह चुके हैं.


नीना गुप्ता की फिल्में


बता दें कि इन दिनों नीना गुप्ता कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं. पिछली बार वह सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आई थीं. पिछले साल संजय मिश्रा के साथ उनकी फिल्म वध रिलीज हुई थी. अब नीना गुप्ता, अनुपम खेर के साथ शिव शास्त्री बलबोआ मूवी में दिखेंगी


यह भी पढ़ें- Masaba Gupta Wedding: नीना गुप्ता की फैशन डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता ने रचाई शादी, जानिए- कौन हैं इनके दूल्हे मियां?