Masaba Gupta Married Satyadeep Misra: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर टर्नड एक्टर मसाबा गुप्ता ने सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली है. मसाबा और सत्यदीप दोनों की ये दूसरी शादी है. कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर शादी की अनाउंसमेंट की है. चलिए जानते हैं सत्यदीप मिश्रा कौन हैं.
सत्यदीप मिश्रा ने की फिल्मों में किया है काम
सत्यदीप मिश्रा एक एक्टर हैं. उन्हें आखिरी बार ‘विक्रम वेधा’ में देखा गया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में थे. उन्हें ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिली थी. सत्यदीप मिश्रा ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘लव ब्रेकअप ज़िंदगी’, ‘फोबिया’ सहित कई और फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
सत्यदीप मिश्रा ने पहले अदिति राव हैदरी के की थी शादी
सत्यदीप मिश्रा ने मसाबा गुप्ता से शादी करने से पहले एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से भी शदी की थी. अदिति से सत्यदीप ने साल 2009 में शादी की थी लेकिन साल 2013 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. वहीं मसाबा गुप्ता की भी ये दूसरी शादी है मसाबा ने साल 2015 में फेमस प्रोड्यूसर मधु मंटेना से शादी की थी. हालांकि दोनों ने साल 2019 में तलाक ले लिया था.
नेटफ्लिक्स सीरीज में मसाबा के एक्स हसबैंड बने थे सत्यदीप
बता दें कि सत्यदीप नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘मसाबा मसाबा’ में मसाबा के एक्स हसबैंड के रूप में दिखाई दिए थे. ये सीरीज मसाबा की लाइफ पर बेस्ड सेमी ऑटोबायोग्राफिकल कॉमेडी ड्रामा थी.इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी और फिर दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. उन्होंने अपने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखा था हालांकि सोशल मीडिया पर कई हिंट भी शेयर करते रहते थे. फाइनली कपल ने शादी कर ली है और शादी की तस्वीरें शेयर कर ऑफिशियली इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है.
ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल