दिन में 2-3 बार करती हूं फोन, बेटी मसाबा के साथ रिश्ते को लेकर Neena Gupta का बड़ा खुलासा
Neena Gupta And Masaba Gupta Bond : पंचायत सीजन 2 (Panchayat Season 2) के बाद अब जल्द ही नीना गुप्ता (Neena Gupta) को मसाबा मसाबा सीजन 2 (Masaba Masaba Season 2) में देखने का मौका मिलेगा.
Neena Gupta And Masaba Gupta Bond : पंचायत सीजन 2 (Panchayat Season 2) के बाद अब जल्द ही नीना गुप्ता (Neena Gupta) को मसाबा मसाबा सीजन 2 (Masaba Masaba Season 2) में देखने का मौका मिलेगा. सीरीज का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया गया जो दर्शकों को काफी पसंद आया. नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता सीरीज में मां बेटी के किरदार में नजर आएंगी. बता दें नीना और मसाबा असल जिंदगी में भी मां बेटी हैं और दोनों के रिश्ते बहुत मधुर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान नीना ने मसाबा के साथ अपने रिश्ते पर खुलासा किया.
दिन में बेटी से करती है 2-3 बार बात
न्यूज18 के साथ बातचीत के दौरान नीना ने बताया कि भले ही बेटी मसाबा उनसे दूर हों लेकिन दिल से वो दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ होती हैं. नीना ने बताया कि मैं और मसाबा एक साथ नहीं रहते लेकिन हम एक-दूसरे के साथ अक्सर फोन पर होते हैं. लोगों काफी चौंक जाते हैं जब उन्हें पता चलता है कि हम दोनों एक दिन एक दूसरें को 2-3 बार फोन करते हैं. नीना एक वाकिए का जिक्र करते हुए कहती हैं कि एक बार एक व्यक्ति ने उन्हें बताया था कि
वो अपनी मां से हफ्ते में एक बार बात करता है.
नीना अपनी बात को जारी रखती हैं और कहती हैं कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि एक दिन में हमे एक दूसरे को तीन बार फोन करना ही करना है. अगर मसाबा व्यस्त होती है तो हम दोनों इतनी बातें नहीं करते हैं. हालांकि हम दोनों ही अपने अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं लेकिन एक दूसरे के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं.
बेटी ने मां को पॉप कल्चर से करवाया रूबरू
नीना कहती हैं कि बदलते वक्त के साथ मुझे भी बदले में मसाबा ने मेरी बहुत मदद की. सोशल मीडिया, पॉप कल्चर जैसी चीजों से मुझे रूबरू करवाया है. ट्रेड के बारे में मुझे मसाबा से ही पता चलता है. नीना बताती हैं कि हमारा एक दोस्त था जो छोटा था तक बड़ों के साथ रहना पसंद करता था और अब जब बूढ़ा हो गया है तब छोटे लोगों के साथ रहना पसंद कर रहा है. और मैं उसकी इस बात का समर्थन करती हूं.
बेटी से इम्प्रेस हुई थीं नीना
मसाबा की बात करते हुए नीना न कहा कि जब उन्होंने मसाबा मसाबा का पहला सीजन देखा तो उन्हें मसाबा के काम को देखकर काफी संतुष्टी मिली. एक्ट्रेस ने ये भी कबूल किया कि उन्होंने अपनी बेटी से इस बात के लिए माफी भी मांगी कि उन्होंने मसाबा को अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने से रोका. अब उन्हें लगता है कि एक अभिनेत्री के तौर पर मसाबा काफी कुछ कर सकती हैं. नीना के मुताबिक, वो मसाबा की सबसे बड़ी आलोचक हैं.
मां-बेटी की कहानी है मसाबा मसाबा
सोनम नायर के निर्देशन में बनी सीरीज 'मसाबा मसाबा सीजन 2' में नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता के अलावा नील भूपालम, रयताशा राठौर, कुशा कपिला, करीमा बैरी, बरखा सिंह, राम कपूर और अरमान खेरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. 'मसाबा मसाबा सीजन 2' (Masaba Masaba Season 2) में मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) की पर्सनल लाइफ से लेकर उनकी प्रोफेशनल लाइफ तक की चुनौती को दिखाया जाएगा, कि वो कैसे काम, प्यार और जीवन के बीच संतुलन बनाने की जद्दोजहद में लगी हैं. 'मसाबा-मसाबा सीजन 1' साल 2020 में रिलीज हुआ था, अब तकरीबन दो साल के बाद सीजन 2 के साथ मां-बेटी की जोड़ी छाने के लिए तैयार है. 'मसाबा मसाबा सीजन 2' 29 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
ये भी पढ़ें:
बस कंडक्टरी करने वाले Johnny Walker से पहली बार मिलकर नाराज़ हो गए थे Guru Dutt, ये थी वजह!