Neena Gupta On Grand Daughter: नीना गुप्ता बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम तरह के किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता है. वहीं एक्ट्रेस की बेटी मसाबा गुप्ता भी काफी सक्सेसफुल हैं. मसाबा गुप्ता सेलिब्रिटी डिजाइनर, एंटरप्रेन्योर और एक्ट्रेस हैं. वहीं अब मसाबा गुप्ता प्यारी से बेटी की मां भी बन गई हैं. उन्होंने अपने पति सत्यदीप मिश्रा के साथ 11 अक्टूबर, 2024 को अपनी नन्हीं प्रिंसेस का वेलकम किया था.वहीं नानी बनकर नीता गुप्ता भी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.


किसकी तरह दिखती है नीना गुप्ता की नातिन?
जब से उनकी प्यारी छोटी नातिन उनके परिवार में शामिल हुई है, नीना गुप्ता बहुत खुश हैं. हाल ही में, उन्होंने अपनी नातिन के बारे में कुछ बातें बताईं, जिससे फैंस उसकी एक झलक पाने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. दरअसल इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में नई नानी ने खुलासा किया कि उनका नातिन अपने पिता सत्यदीप जैसी दिखती हैं.


अपने पेरेंट्स से क्या क्वालिटी ले नीता की नातिन?
फिर नीना से उस एक क्वालिटी के बारे में पूछा गया जो वह चाहती थी कि उनकी नातिन अपने माता-पिता में से अपनाए. इस पर पंचायत एक्ट्रेस ने कहा, “सत्तू कंप्लीट ज़ेन है, वह बहुत शांत है. वह बिल्कुल अमेजिंग है. दूसरी ओर, मसाबा चंचल हैं. मैं वास्तव में चाहती हूं कि उनकी बेटी एक बैलेंस पर्सनैलिटी वाली हो, जिसमें कुछ एलिमेंट्स उन दोनों से उधार लिए गए हों.''


 






नानी बनने पर नीना गुप्ता को कैसा हो रहा फील?
इसी इंटरव्यू में नीना से पूछा गया कि क्या नानी बनना एक इमोशनल सफर रहा है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “कोई फीलिंग नहीं है, अभी सिर्फ ज़िम्मेदारी है. हम तो यही चाहते हैं कि मसाबा को भी आराम मिले. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए वहां मौजूद हूं कि उसे रेग्यूलर रूप से चार घंटे की झपकी मिले. अभी हर कोई इसमें शामिल है, इसलिए यह वास्तव में अंदर नहीं आया है.''


नीना गुप्ता वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना को हाल ही में ‘उंचाई’ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए 'सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्ट्रेस' का पुरस्कार दिया गया था. वहीं उनकी फिल्म 1000 बेबीज़ भी 18 अक्टूबर, 2024 को रिलीज हो चुकी है. ये एक साइकलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है.


ये भी पढ़ें:-VVKWWV Box Office Collection Day 8: राजकुमार-तृप्ति फिल्म धीमी रफ्तार से बढ़ रही आगे, 8दिनों में छाप लिए इतने नोट