Neena Gupta On Her Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. वह हर किरदार में आसानी से ढल जाती हैं और लोगों का दिल जीत लेती हैं. नीना गुप्ता ने साल 1982 में फिल्म साथ साथ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस मूवी के बाद उन्हें लगा कि अब वह बड़ी हीरोइन बन जाएंगी और उनके घर के बाहर फिल्ममेकर्स की लाइन लग जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
फिल्में एक अलग तरह का बिजनेस है
न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में नीना गुप्ता ने कहा, 'एक चाहत थी और एक सपना था. साथ साथ में मेरा एक छोटा सा कॉमिक रोल था. मुझे लगता था कि मैंने बहुत अच्छा काम किया है कि लोग मेरे घर के बाहर (मेरे साथ काम करने के लिए) लाइन में लग जाएंगे, लेकिन यह एक अलग तरह का बिजनेस है. आप किसी फिल्म में एक छोटा सा कॉमेडी रोल करके हीरोइन बनने की उम्मीद नहीं कर सकते है, क्योंकि आप पर छोटा रोल करने का ठप्पा लगा है'.
मार्केट वैल्यू के हिसाब से मिलता है रोल
नीना ने अपने प्रोजेक्ट्स और मार्केट वैल्यू के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं अपने पूरे करियर में यही चाहती थी. आपको उस ब्रेक की जरूरत है कि फिल्म में आपका महत्वपूर्ण रोल और वह हिट हो जाए. फिल्मों में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन ये टीवी पर हुआ. बधाई हो फिल्म में मेरा मजबूत रोल था और वह सक्सेस हो गई, चीजें बदल गईं. इसके बाद अचानक मैं एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस बन गई है. मेरी मार्केट वैल्यू बढ़ गई. यह है एक बिजनेस है. अगर आपकी मार्केट वैल्यू अच्छी है, तो आपको लीड रोल मिलेंगे'.
इस फिल्म में नजर आईं नीना गुप्ता
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता की फिल्म शिव शास्त्री बेलबोआ 10 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है, जिसमें उन्होंने अनुपम खेर के साथ काम किया है. इस फिल्म का निर्देशन अजयन वेणुगोपालन ने किया है. 'शिव शास्त्री बेलबोआ' में नीना गुप्ता और अनुपम खेर के अलावा जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी, शारीब हाशमी जैसे सितारों ने काम किया है.
यह भी पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ को दूल्हा बना देख कियारा का ऐसा था रिएक्शन, शेयर की पहली वीडियो