Neena Gupta का हैरान करने वाला खुलासा, बोलीं- अकेलेपन दूर करने के लिए पापा को ही बना लिया था ब्वॉयफ्रेंड
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता अक्सर अपने बोल्ड और बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नीना ने अपनी जिंदगी के उस दौर के कई राज खोले हैं जब सबकुछ पास होते हुए भी उन्होंने खुद को अकेला पाया.
![Neena Gupta का हैरान करने वाला खुलासा, बोलीं- अकेलेपन दूर करने के लिए पापा को ही बना लिया था ब्वॉयफ्रेंड Neena Gupta said My whole life was spent in loneliness Neena Gupta का हैरान करने वाला खुलासा, बोलीं- अकेलेपन दूर करने के लिए पापा को ही बना लिया था ब्वॉयफ्रेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/0f2d50e4b7a744de944389a217132777_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
80 के दशक से लेकर अभी तक बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता महिला सशक्तिकरण का परफेक्ट उदाहरण हैं. नीना ने उस वक्त में बेटी मसाबा को जन्म देकर एक अकेली मां बनने का फैसला लिया था. जब लव मैरिज को बुरा माना जाता था. नीना ने अपनी जिंदगी में आलोक नाथ के साथ रिश्ते से लेकर भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के बेटे शारंगदेव के साथ शादी तक कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि, उनका पूरा लाइफ अकेलेपन में ही बीती है.
पिता ही मेरे प्रेमी थे - नीना
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नीना ने अपनी जिंदगी के बड़े राज खोले हैं. उन्होंने अपने जीवन के अकेलेपन के बारे में बात करते हुए बताया कि, अक्सर ये मेरी पूरी लाइफ में ही हुआ है. क्योंकि कई सालों से मेरा कोई बॉयफ्रेंड या पति नहीं था. सच कहूं तो उस वक्त मेरे पिता मेरे प्रेमी थे. वो घर में एक ही आदमी थे. वहीं नीना ने ये भी कहा कि, उन्होंने कभी अपने अकेलेपन को नहीं जिया और कभी अतीत को अपने पर हावी नहीं होने दिया. इसलिए हमेशा आगे बढ़ने में कामयाब रही हूं.
मेरे पिता ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है
सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल 11 में पहुंचीं नीना ने बताया कि, मेरे पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे थे. उन्होंने ही मसाबा को पालने में मेरी मदद की. नीना ने आगे कहा कि, मेरे पिता ने मेरी बेटी की परवरिश में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वो सिर्फ मेरी मदद करने के लिए मुंबई रहने आए थे. और मैं बता नहीं सकती कि मैं उनकी कितनी आभारी हूं. वो लाइफ के मुश्किल दौर में मेरी रीढ़ बने थे.
फेमस फैशन डिजाइनर है मसाबा
बता दें कि नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की परवरिश बहुत अच्छे से की है. मसाबा एक फेमस फैशन डिजाइनर है. इसके साथ ही उन्हें स्टाइल पत्रिका, कल्चर ट्रिप द्वारा "दस सर्वश्रेष्ठ भारतीय फैशन डिजाइनरों" में से एक के रूप में नामित किया गया था. साल 2020 में, मसाबा ने एक्टिंग की भी शुरुआत की थी और नेटफ्लिक्स री सीरीज में किया था, जिसका नाम था मसाबा मसाबा.
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आईं थी नीना
नीना को हाल ही में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में देखा गया है. बता दें कि दिल टूटने के बाद नीना की मुलाकात वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान विवियन रिचर्ड्स से हुई और दोनों में प्यार हो गया लेकिन विवियन तब पहले से शादीशुदा थे. इस वजह से दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और अलग हो गए. मसाबा विवियन की ही बेटी है. फिर नीना ने 49 साल की उम्र में नीना ने दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मिश्रा से शादी की थी.
ये भी पढ़ें-
The Family Man 2 Trailer: मनोज वाजपेयी की मोस्ट अवेटिड सीरीज का ट्रेलर रिलीज, यहां देखिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)