'जिस दिन एक पुरुष बच्चे पैदा करने लगेगा, उस दिन से दोनों एक समान कहलाएंगे...', फेमिनिज़्म पर नीना गुप्ता का बयान
Neena Gupta On feminism: नीना गुप्ता ने फेमिनिज्म पर चर्चा की है. अभिनेत्री ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि आपको फालतू फेमिनिज्म पर भरोसा करना है. खुद को छोटा समझने से बेहतर है कि खुद की वैल्यू समझे.
Neena Gupta On feminism: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली नीना गुप्ता अपने बेबाक और बिदांस अंदाज के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस देश के हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं.
वहीं हाल ही में नीना गुप्ता ने फेमिनिज्म पर चर्चा की है. उन्होंने इस मुद्दे को फालतू बताया है. जी हा, हाल ही में रणवीर अलावादिया के साथ बातचीत के दौरान फेमिनिज्म पर अपनी राय रखी है.
फेमिनिज्म को 'फालतू' मानती हैं नीना गुप्ता
नीना गुप्ता कहती हैं कि ये जरूरी नहीं है कि 'आपको फालतू फेमिनिज्म पर भरोसा करना है. मैं यही कहना चाहूंगी कि खुद को छोटा समझने से बेहतर है कि खुद की वैल्यू समझे. अगर आप एक हाउसवाइफ हैं तो इसे हेय दृष्टि से न देखें. यह एक अहम रोल है. वैसे भी महिला और पुरुष एक नहीं हो सकते. जिसे दिन एक पुरुष बच्चे पैदा करने लगेगा, उस दिन से दोनों एक समान कहलाएंगे.'
View this post on Instagram
कहा- 'हमें उनकी जरूरत ज्यादा है...'
उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'महिलाओं को पुरुषों की ज्यादा जरूरत है. मुझे याद है जब मैं यंग और सिंगल थी, तो मुझे सुबर 6 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी. मैं जब सुबह 4 बजे अपने घर से निकली, तो एक लड़का मेरा पीछा करने लगा. उस वक्त मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं था. मैं डर गई और घर वापस चली गई. फिर मैंने अगले दिन की फ्लाइट बुक की और अपने एक मेल दोस्त के घर पर रुकी, ताकि वह मुझे एयरपोर्ट ड्राप करने जाए. मुझे एक आदमी चाहिए था. इसी तरह हमें उनकी जरूरत ज्यादा है.'
बता दें कि नीना गुप्ता ने 49 की उम्र में विवेक मेहरा संग शादी कर सभी को चौंका दिया था.
ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं Randeep Hooda की होने वाली पत्नी Lin Laishram? शाहरुख खान से है खास कनेक्शन