Neena Gupta On Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता को उनकी फिल्मों से ज्यादा बेबाक फैसलों के लिए जाना जाता है. जिस वक्त रिलेशनशिप और लिव इन में रहने पर लड़कियों को आलोचना का सामना करना पड़ता था, उस वक्त नीना गुप्ता बिन ब्याही मां बन गई थीं. वह वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के प्यार में पड़ गई थीं, जो पहले से ही शादीशुदा थे. हाल ही में, नीना ने विवियन संग प्यार में पड़ने के बारे में बात की है.


रिलेशनशिप पर बोलीं नीना गुप्ता


नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ‘बधाई हो’ एक्ट्रेस ने बताया कि, कैसे वह हमेशा बहादुर नहीं थीं और ना ही बोल्ड डिसीजन लेती थीं. वह सिर्फ भगवान के बनाए रास्ते पर चल रही थीं. एक्ट्रेस ने विवियन संग रिलेशनशिप पर कहा, “मैंने जीवन में कभी भी साहसी काम करने की योजना नहीं बनाई है. मैं सिर्फ वही करती हूं जो भगवान ने मेरे लिए योजना बनाई है. मैंने किसी ऐसे व्यक्ति के प्यार में पड़ने की योजना नहीं बनाई थी, जिसके साथ मैं नहीं रह सकती और जिससे मुझे एक बच्चा भी था.”


ऐसे परिस्थितियों से किया डील


नीना गुप्ता ने ये भी कहा कि, उन्होंने कभी किसी से इमोशनली और फाइनेंशली मदद नहीं ली. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी की सभी परिस्थितियों को सहा और एंजॉय किया. मैंने कभी कुछ बहादुरी करने का नहीं सोचा था. मैंने सब आसानी से स्वीकार कर लिया और जो कुछ भी भगवान ने मुझे दिया, उसके साथ आगे बढ़ गई.”






नीना गुप्ता की फिल्म


एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में वह अनुपम खेर की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं. ये फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अमिताभ बच्चन, डैनी डेन्जोंगपा, बोमन ईरानी, सारिका, परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं.


यह भी पढ़ें- 'यशोदा' में Samantha के साथ नजर आए एक्टर उन्नी मुकुंदन ने दी एक्ट्रेस की हेल्थ से जुड़ी ये अपडेट, कहा- मैं भी रह गया शॉक...