Neena Gupta Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने टैलेंट के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में भी की है. नीना अपने स्टेटमेंट या फैशन स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चाओं में आ जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दिए गए अपने स्टेटमेंट को लेकर भी नीना सुर्खियों में आ गई हैं. 


रिलेशनशिप एडवाइज देने पर नीना गुप्ता ने बोल दी ये बात


इंटरव्यू में जब नीना गुप्ता से रिलेशनशिप को लेकर सलाह मांगी गई, तो एक्ट्रेस ने सलाह देने से इनकार करते हुए कहा कि 'मैं रिश्ते के बारे में सलाह देने में गलत इंसान हूं. मैंने खुद हमेशा गलत लोगों को चुना है, इसीलिए प्लीज इस बारे में मुझसे मत पूछें, क्योंकि मैं गलत ही जवाब दूंगी'. 


'मैं हमेशा गलत लोगों को डेट करती हूं'


एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैंने रिश्ते को लेकर हमेशा गलत फैसले किए हैं, इसीलिए इस बारे में मैं युवाओं को कोई भी गलत एडवाइज नहीं दूंगी, जब मैं अपने प्रजेंट हस्बैंड से मिली थी तो वह पहले से शादीशुदा थे, ऐसे में हमारे बीच में काफी मुश्किलें आईं, किसी भी रिश्ते में आने से पहले खुद से बात करना भी जरूरी होता है'. 



नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा के बारे में भी बात करते हुए कहा कि मैंने उसके भी फिल्म निर्माता मधु मंटेना से शादी करने पर जोर दिया था, जो कि मैं गलत साबित हुई और वह टूट गईं. इसके बाद मसाबा काफी सदमे में थीं. वहीं इसके बाद नीना ने इस साल की शुरूआत में सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली थी. मसाबा नीना और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स की बेटी हैं. 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सना रईस खान का हाथ पकड़ने से लेकर अंकिता लोखंडे की बेइज्जती करने तक, Vicky Jain इस वजह से हुए हाइलाइट!