Neena Gupta की वजह से दूसरी एक्ट्रेसेस को भी मिलने लगा काम? ‘ऊंचाई’ अभिनेत्री सारिका ने दिया ये जवाब
Sarika: नीना गुप्ता ने हाल ही में कहा था कि उनकी वजह से दूसरी एक्ट्रेसेस के लिए भी काम के दरवाजे खुले हैं. वहीं सारिका ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि ये नीना गुप्ता की इंजीविजुअल स्टोरी है.
Sarika On Neena Gupta: एक्ट्रेस सारिका और नीना गुप्ता हाल ही में सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. वहीं हाल ही में सारिका से पूछा गया था कि क्या नीना गुप्ता के काम करने की वजह से दूसरे सीनियर एक्टर्स के लिए भी दरवाजे खुल गए हैं? इस पर वेटरेन एक्ट्रेस ने कहा कि यह नीना की 'इंडीविजुअल स्टोरी' थी और किसी भी तरह से दूसरे एक्टर्स को मौका नहीं मिला.
नीना ने 2017 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिंग के मौके देने के लिए रिक्वेस्ट की थी. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं मुंबई में रहती हूं और काम करने वाली एक अच्छी एक्ट्रेस हूं, जिसे निभाने के लिए अच्छे किरदारों की तलाश है.”
सारिका ने कहा नीना गुप्ता की ये इंडीविजुअल स्टोरी है
सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में, सारिका ने कहा, “मुझे लगता है कि यह नीना जी की इंडीविजुअल स्टोरी है लेकिन ऐसा नहीं था कि एक्टर्स को रोल नहीं मिल रहे थे. यह उनकी व्यक्तिगत कहानी है कि उन्हें इतना काम मिलना शुरू हुआ जो हैरान कर देने वाला है और यह शानदार है कि उन्होंने जाकर खुद को बाहर रखा और कहा, 'मुझे काम चाहिए.' फिर उन्हें काम मिला क्योंकि वह एक अच्छी अदाकारा है, यह शानदार है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा है जो हर किसी के लिए खुला है.”
सारिका को शीबा का काम है बहुत पसंद
सारिका आगे कहती हैं, "मुझे लगता है कि शेफाली बहुत अच्छा काम कर रही हैं. बहुत सारी अच्छी एक्ट्रेसेस हैं जो काम कर रही हैं. मुझे शीबा से प्यार है. मुझे शीबा का काम बहुत पसंद है. हमने ‘परजानिया’ में भी साथ काम किया था. अब जब मैं उसका काम देखती हूं तो यह अमेजिंग है. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि नीना जी ने अन्य सभी अभिनेत्रियों के लिए गेट खोले, यह उनके मामले में था कि उन्होंने कुछ ऐसा किया जो तारीफ लायक है.
सारिका को चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर पर मिला था फेम
सारिका ने 1960 के दशक के मिडिल में ‘मझली दीदी’ और ‘हमराज़’ जैसी फिल्मों के साथ एक चाइल्स आर्टिस्ट के रूप में फेम हासिल किया था, और फिर ‘गीत गाता चल’, ‘मधु मालती’, ‘जान-ए-बहार’ और ‘जानी दुश्मन’ में लीड रोल भी प्ले किया.उन्हें आखिरी बार सूरज बड़जात्या की ‘उंचाई’ में देखा गया था, जिसमें नीना गुप्ता भी नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें:-Harman Baweja Become Father: पापा बने 'लव स्टोरी 2050' फेम एक्टर हरमन बावेजा...पत्नी शाशा ने दिया बेटे को जन्म