(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KBC 13: Neeraj Chopra और PR Sreejesh से 25 लाख रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब
KBC 13: शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में टोक्यो ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश हॉट शीट पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें कई सवालों का जवाब दिया. शो में आकर उन्होंने 25 लाख रुपए अपने नाम किए.
KBC 13: फेमस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन (KBC 13) प्रगति पर है. इसी बीच शो के शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में टोक्यो ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) हॉट शीट पर पहुंचे. दोनों एथलीट शिक्षा और खेल से वंचित बच्चों की मदद करने के लिए शो में पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें कई सवालों का जवाब दिया और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी कीं. शो में उन्होंने 25 लाख रुपए जीते.
नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश ने 13 सवालों के जवाब देकर 25 लाख रुपए जीते. इस साल के ओलंपिक में पदक जितने वाले इन दोनों खिलाड़ियों ने 13 सवालों के जवाब देने में केवल दो लाइफलाइन का प्रयोग किया. उनके पास दो लाइफलाइन भी बची हुई थी, लेकिन खेल खत्म की घोषणा करने वाली बेल बज गई, जिसके बाद ‘शानदार शुक्रवार’ के दिन का खेल खत्म हो गया.
नीरज चोपड़ा ने शेयर की ये बात
नीरज चोपड़ा ने अमिताभ से कहा, "ये मेरा पहला ओलंपिक था और मुझे कोरोना का संक्रमण हो गया. मन में अलग-अलग तरह के सवाल उठ रहे थे, लेकिन गोल्ड जीतने के कारण पोडियम में जब भारत का राष्ट्रगान बज रहा था, तब लगा कि इससे बढ़कर कुछ नहीं है." बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर जैवलिन फेंक कर इस खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं.
शो के दौरान अमिताभ ने श्रीजेश से पूछा ये सवाल
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने श्रीजेश से पूछा कि उनका पिता के साथ उनका रिश्ता कैसा है. इसपर श्रीजेश ने बताया कि स्पोर्ट्स के इक्विपमेंट खरीदने के लिए उनके पिता ने गाय को बेच दी थी, जो उनके परिवार की इनकम का एक सोर्स थी. श्रीजेश ने कहा, “जिस दिन मेरा जीवी राजा स्पोर्ट्स स्कूल में सिलेक्शन हुआ, मेरे पिता ने मुझसे पूछा कि क्या तुम्हें इससे आगे चलकर नौकरी मिल जाएगी? मैंने उनसे कहा कि मुझे तीन साल का समय दे दीजिए. यदि मैं सफल नहीं हुआ तो फील्ड बदल दूंगा. इसलिए मैंने हॉकी खेलना शुरू किया और गोलकीपर बन गया."
जानिए क्या था 25 लाख रुपये के लिए सवाल
श्रीजेश और नीरज से 25 लाख रुपये के लिए सवाल पूछा गया- 25 दिसंबर 2019 को, भारतीय रेलवे सेवा ने कौन सी नई ट्रेन सेवा शुरू की जो पूरी तरह से विस्टाडोम डिब्बों से सुसज्जित है? इसका सही जवाब था 'हिम दर्शन एक्सप्रेस.'
ये भी पढ़ें :-
ट्रोलर्स ने बेटे Tiger के लुक्स की तुलना Kareena Kapoor से की, भड़के Jackie Shroff ने दिया ऐसा जवाब