Neeraj Chopra की विश्व एथलिट चैंपियनशिप में जीत पर खुशी से झूमा बॉलीवुड, Kareena-Sahid समेत इन सेलेब्स ने यूं दी बधाई
Neeraj Chopra Gold Medal: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. जिसके बाद उन्हें बधाईयां देने वालों का ताता लगा हुआ है.
![Neeraj Chopra की विश्व एथलिट चैंपियनशिप में जीत पर खुशी से झूमा बॉलीवुड, Kareena-Sahid समेत इन सेलेब्स ने यूं दी बधाई Neeraj Chopra gold medal in javelin throw final kareena kapoor Shahid Kapoor Abhishek Bachchan and others congretulat him Neeraj Chopra की विश्व एथलिट चैंपियनशिप में जीत पर खुशी से झूमा बॉलीवुड, Kareena-Sahid समेत इन सेलेब्स ने यूं दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/9cc94995841497946c22ceb03217f1941693205548522742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया. हंगरी के बुडापेस्ट में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में दुनिया भर के एथलीटों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए, उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का विजयी थ्रो हासिल किया. नीरज चोपड़ा ने ये उपलब्धि हासिल कर पूरे देश को गौरान्वित किया है. जिसके बाद करीना कपूर खान, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, फरहान अख्तर, मलायका अरोड़ा, अभिषेक बच्चन, भूमि पेडनेकर जैसे बॉलीवुड सितारे उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.
सेलेब्स दे रहे बधाईयां
28 अगस्त को नीरज चोपड़ा की जीत की खबर मिलते ही हर भारतीय में खुशी का माहौल है. उन्हें बधाई देने वालों का भी ताता लगा हुआ है. जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं.
करीना कपूर ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'आप पर बहुत गर्व है नीरज चोपड़ा'
शाहिद कपूर ने भी नीरज चोपड़ा की गोल्ड मैडल हाथ में लिए एक पिक्चर शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बधाई हमारे वर्ल्ड चैंपियन'
डायरेक्टर और एक्टर फरहान अख्तर ने भी एक इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'बधाई.. हर ओर से'
अभिषेक बच्चन ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'एक बार फिर हमें गर्व महसूस कराने के लिए और वर्ल्ड एथलिट चैंपियनशिप में हमारा गोल्ड रिजर्व रखने के लिए'
इसके साथ ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी नीरज चोपड़ा के लिए खास स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें बधाईयां दी हैं. जिसमें अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं.
.@Neeraj_chopra1 brings home a historic gold for India in the javelin throw 👏#WorldAthleticsChamps pic.twitter.com/YfRbwBBh7Z
— World Athletics (@WorldAthletics) August 27, 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)