‘पद्मावत’ के असर से बचने के लिए ‘अय्यारी’ के मेकर्स ने बढ़ाई रिलीज डेट
'पद्मावती' की रिलीज की तारीख सामने आने का असर ये हुआ है कि नीरज पांडे की फिल्म ‘अय्यारी’ की रिलीज का तारीख बढ़ाकर 9 फरवरी कर दी गई है.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज की तारीख सामने आते ही उस दौरान रिलीज हो रही फिल्मों के प्रोड्यूसर्स के हाथ पैर ठंडे हो गए हैं. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारों से सज़ी ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होगी.
अब इस तारीख के आने का असर ये हुआ है कि नीरज पांडे की फिल्म ‘अय्यारी’ की रिलीज का तारीख बढ़ाकर 9 फरवरी कर दी गई है. बता दें कि पहले ये फिल्म 26 जनवरी के दिन रिलीज हो रही थी.
It’s OFFICIAL... #Aiyaary shifted to 9 Feb 2018... Neeraj Pandey directs... Stars Sidharth Malhotra, Manoj Bajpayee, Rakul Preet Singh, Pooja Chopra, Naseeruddin Shah and Anupam Kher.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2018
इसके अलावा माना जा रहा था कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज डेट भी आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन फिलहाल अक्षय ने साफ कर दिया है कि वो फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदलेंगे.
आपको बता दें कि ‘अय्यारी’ में मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नसीरउद्दीन शाह, अनुपम खेर और राकुल प्रीत जैसी मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर ‘पद्मावत’ के असर से बचने के लिए फिल्ममेकर्स ने तारीख बदलना ही बेहतर समझा है.
यहां देखें फिल्म 'अय्यारी' के ये हिट गाना...