(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नीरज वोरा के मौत की खबर से दुखी हुए अक्षय कुमार, कहा- उनकी वजह से ही कॉमेडी में आया
अक्षय और वोरा ने 'अावारा पागल दीवाना', 'दीवाने हुए पागल', 'अजनबी', 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया.
मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने फिल्म निर्माता और अभिनेता नीरज वोरा की वजह से कॉमेडी शैली में कदम रखा. अक्षय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वोरा कई प्रतिभाओं के धनी थे.
उन्होंने ट्वीट किया, "कॉमेडी में आने के मुख्य कारणों में से एक, बहुआयामी प्रतिभाशाली व्यक्ति, लेखक, निर्देशक, अभिनेता नीरज वोरा के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. वह खुद अपने आप में ही एक लघु फिल्म उद्योग थे. उनसे बहुत कुछ सीखा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
One of the main reasons behind my foray into comedy, saddened to hear about the demise of #NeerajVora a multi-talented man, writer, director, actor...a mini industry by himself, learnt so much from him. RIP
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 14, 2017
उनके परिवार के सदस्य ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया. वह कई महीनों से कोमा में थे. अक्षय और वोरा ने 'अावारा पागल दीवाना', 'दीवाने हुए पागल', 'अजनबी', 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया.
'रंगीला' के लेखक, 'फिर हेरा फेरी' के निर्देशक और 'बोल बच्चन' के अभिनेता वोरा ने कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.