Neetu Chandra On Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर अपने खुलासे से सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट शो में बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ पॉलिटिक्स की गई, जिसके बाद वह बॉलीवुड को छोड़कर हॉलीवुड में चली गईं. प्रियंका के इस बयान को कई लोगों ने सपोर्ट किया है. अब इस मामले में 'गरम मसाला' एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
जो प्रियंका के साथ हुआ वो सबके साथ होता है
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नीतू चंद्रा ने प्रियंका चोपड़ा के बयान पर रिएक्शन दिया है. नीतू से पूछा जाता है कि प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि इंडियन सिनेमा में बहुत पॉलिटिक्स है और इस वजह से वह विदेश में शिफ्ट हो गईं, तो इस पर आपका क्या कहना है? इस सवाल के जवाब में नीतू ने खुलासा किया कि 'किसी एक के साथ नहीं बल्कि कई लोगों के साथ हुआ है. अच्छा काम करने में वक्त लगता है.'
आउटसाइडर्स को लड़ना पड़ता है
नीतू चंद्रा ने कहा, 'यहां ये सबके साथ होता है. ऐसा नहीं है कि किसी एक के साथ होता है और जो भी फिल्म बैकग्राउंड से नहीं आते हैं, तो उन्हें इस इंडस्ट्री में अच्छा काम करने के लिए लड़ना पड़ता है. अच्छा काम करने में वक्त लगता है. प्रियंका को लगा है, मुझे लगा है और बहुत सारे लोगों को लगा है. बात ये है कि आप आगे आकर बोल सकते हैं या नहीं बोल सकते हैं.' नीतू चंद्रा से पहले कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री, अपूर्व असरानी, शेखर सुमन जैसे सितारे प्रियंका चोपड़ा को इस मामले में सपोर्ट कर चुके हैं.
प्रियंका ने बॉलीवुड को लेकर किए थे ये खुलासे
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने डैक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने बताया कि, 'मुझे फिल्म इंडस्ट्री में मुझे अलग-थलग किया गया. लोग फिल्मों में लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मैं इस खेल में माहिर नहीं हूं और फिर इस पॉलिटिक्स से तंग आकर मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया है और यूएस शिफ्ट हो गई.'