अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उनकी कविता पढ़ेंगी नीतू चंद्रा
बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उनकी कविता पढेंगी.
![अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उनकी कविता पढ़ेंगी नीतू चंद्रा Neetu Chandra to recite Atal bihari Vajpayee’s poems अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उनकी कविता पढ़ेंगी नीतू चंद्रा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/24213446/neetu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने कहा है कि उन्हें सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन के कार्यक्रम में उनकी कुछ कविताएं सुनाने के लिए आमंत्रित किया गया है. नीतू ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी जी के 93वें जन्मदिन पर मुझे उनकी कुछ कविताएं पढ़ने के लिए आमंत्रित किया गया है. योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) जैसे गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में कविताएं पढ़ना सम्मान की बात है."
'गरम मसाला', 'वन टू थ्री', 'ओए लक्की! लक्की ओए' और 'कुछ लव जैसा' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने कहा, "वाजपेयी सिर्फ नेता ही नहीं, वे उन कविताओं के प्रतीक हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन कविताओं से दुनिया को प्रेरित किया."
गौरतलब है कि 25 दिसंबर, 1924 को जन्मे वाजपेयी साल 1996 में पहले 13 दिनों के लिए भारत के प्रधानमंत्री बने और उसके बाद वह 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)