64 साल की उम्र में Neetu Kapoor ने खरीदी न्यू लग्जीरियस मर्सिडीज कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Neetu Kapoor: नीतू कपूर भी एक बेहद एक्सपेंसिव कार की मालकिन बन गई हैं. वेटरन एक्ट्रेस ने अपने लिए एक न्यू लग्जरी कार मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 खरीदी है जिसकी कीमत करोड़ो में है.
![64 साल की उम्र में Neetu Kapoor ने खरीदी न्यू लग्जीरियस मर्सिडीज कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश Neetu Kapoor Bought a new luxury car Mercedes Maybach GLS 600 worth rupees 3 crore see pics 64 साल की उम्र में Neetu Kapoor ने खरीदी न्यू लग्जीरियस मर्सिडीज कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/05e6a4573e4a6130cbce68454f38aae61678506719456209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neetu Kapoor New Car: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक न्यू लग्जीरियस कार मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 खरीदी है. इस गाड़ी की कीमत 2.92 करोड़ रुपये बताई जा रही है. शानदार कार अपने शानदार फ़ीचर्स और लग्जरी प्रेजेंस के लिए जानी जाती है. इसी नई गाड़ी की मालकिन बनकर नीतू अब अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना जैसी कई ए-लिस्ट हस्तियों के क्लब में शामिल हो गई हैं जिनके पास भी ये अल्ट्रा-लग्जरियस कार है.
नीतू कपूर ने फ्लॉन्ट की अपनी न्यू कार
मुंबई में मर्सिडीज-बेंज कारों के फ्रेंचाइजी पार्टनर के ऑफिशियल पेज ने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्रांड-न्यू कार को रिवील करते हुए नीतू कपूर की इमेज की एक सीरीज और एक वीडियो शेयर की है. नीतू को अपनी न्यू कार को फ्लॉन्ट करते हुए और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में वह टीम के साथ एक बड़ा चॉकलेट केक काटकर इस मौके का जश्न मनाती भी दिखीं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "स्टाइल में बदलाव @neetu54 की नई Mercedes-Maybach GLS आ गई है! बधाई हो नीतू, आपकी ड्राइव आपके करियर की तरह ही रोशन हो!"
View this post on Instagram
कार के फीचर्स क्या हैं?
कार में वेंटिलेटेड मसाज सीटें, 12.3 इंच की दोहरी स्क्रीन डिस्प्ले, एक इलेक्ट्रॉनिक स्लाइडिंग पैनोरमिक सनरूफ और कई तरह के लाइटिंग ऑप्शन हैं. ये मेबैक नाम से पहली एसयूवी भी है.
नीतू वर्कफ्रंट
नीतू ने को-स्टार्स अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ मल्टी-स्टारर फैमिली फिल्म ‘जुगजग जीयो’ के साथ नौ साल के ब्रेक के बाद एक्टिंग में कमबैक किया था. उन्होंने मार्च 2020 में अपने पति-एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद इस फिल्म में काम किया था. वह पिछले साल जज के तौर पर कलर्स के रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ का भी हिस्सा थीं. एक्ट्रेस इस साल रिलीज होने वाली अपकमिंग फिल्म ‘लेटर्स टू मिस्टर खन्ना’ में सनी कौशल की मां का रोल प्ले करती नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन मिलिंद धामाडे करेंगे.
यह भी पढ़ें- सना खान को दिखती थीं जलती हुई कब्रें, इस वजह से एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)