Neetu Kapoor Dance: बीते दिनों करण जौहर (Karan Johar 50th Birthday Bash) ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. करण जौहर के बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के जाने-माने कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे. इन सभी सेलिब्रिटीज ने बर्थडे पार्टी के दौरान पपाराजी के लिए ढेर सारे पोज दिए. सितारों की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो एक्ट्रेस नीतू कपूर का भी है, जो इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है.
दरअसल, नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ करण जौहर की पार्टी में शिरकत की थी. पार्टी में दिग्गज एक्ट्रेस ने जमकर धमाल मचाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नीतू कपूर, करण जौहर के साथ थिरकती नजर आ रही हैं. जिस गाने पर वह डांस कर रही हैं.. उसके बारे में जब आप सुनेंगे तो समझ जाएंगे कि एक्ट्रेस अपने पति और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को कितना याद करती हैं और दोनों के बीच कितना गहरा रिश्ता रहा था.
बता दें कि, नीतू कपूर करण जौहर की पार्टी में अपने दिवगंत पति और एक्टर ऋषि कपूर के हिट गाना 'डफली वाले डफली बजा' पर डांस करती दिखाई दीं. वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट डिजाइनर सूट में नजर आ रही हैं. वहीं करण जौहर शिमर आउटफिट में दिखाई दे रह हैं. उनके हाथों में एलईडी डफली है और दोनों इस गाने के हुकस्टेप करते दिख रहे हैं.
हिट हुआ था ऋषि कपूर का ये गाना
बताते चलें कि यह गाना साल 1979 में आई फिल्म सरगम का है. इस गाने में ऋषि कपूर को डफली बजाते और जया प्रदा को एक बगीचे में नाचते दिखाया गया था. फिल्म का यह गाना हिट हुआ था. आज भी इस गाने की धुन सुनकर लोग थिरकतने लगते हैं. बात नीतू कपूर के वर्क फ्रंट की करें तो लंबे समय बाद वह करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी 'जुगजुग जीयो' में एक्टिंग करती दिखेंगी.
यह भी पढ़ें- Kaho Na Pyaar Hai: ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की इस फिल्म ने जीते थे 92 अवॉर्ड्स, फिल्म के नाम दर्ज है ये बड़ा रिकॉर्ड