Rishi Kapoor Throwback Pic: बेटी रिद्धिमा को गोद में लिए चोटी बनाती दिखीं नीतू कपूर, प्यार से निहारते दिखे ऋषि कपूर
Rishi Kapoor Throwback Pic: रिद्धिमा कपूर ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में नीतू और ऋषि कपूर साथ में नजर आ रहे हैं. फोटो में रिद्धिमा कपूर भी दिखाई दे रही हैं.
Rishi Kapoor Throwback Pic: ऋषि कपूर और नीतू कपूर की एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने ये फोटो शेयर की है. फोटो में ऋषि कपूर का क्यूट मोमेंट देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की काफी चर्चा हो रही है.
रिद्धिमा कपूर की चोटी बनाती दिखीं नीतू
तस्वीर में बच्ची रिद्धिमा कपूर को नीतू की गोद में बैठा देखा जा सकता है. नीतू रिद्धिमा कपूर की चोटी बनाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं ऋषि कपूर रिद्धिमा को बहुत प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं. वहीं रिद्धिमा अपनी किसी क्यूट एक्टिविटी में बिजी हैं. फोटो में कपूर को ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा गया था. वहीं ऋषि कपूर को ब्राउन और व्हाइट कलर के स्वेटर में देखा गया. रिद्धिमा ने फोटो के कैप्शन में लिखा- स्वीट मेमोरीज.
View this post on Instagram
बता दें कि रिद्धिमा को फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3 में देखा गया. यहां उन्होंने अपनी फैमिली से जुड़े कई राज खोले थे. रिद्धिमा ने बताया कि उनके पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद लोगों ने उन्हें हैप्पी फोटोज के लिए जज किया था. रिद्धिमा ने बताया कि उनकी मां नीतू कपूर ने इस पूरी सिचुएशन को बहुत हिम्मत के साथ डील किया.
रिद्धिमा के काम की बात करें तो वो हमेशा से लाइमलाइट से दूर रही हैं. उन्होंने फिल्मी दुनिया से अलग अपना करियर बनाया. उन्होंने हाल ही में फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3 से डेब्यू किया. इस शो में महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी, सीमा सजदेह, शालिनी पासी जैसे स्टार्स नजर आए थे. ये शो काफी चर्चा में रहा था. रिद्धिमा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने भरत साहनी से शादी की है. उन्हें एक बेटी समायरा हैं. रिद्धिमा की बेटी को फोटोज क्लिक करवाना काफी पसंद है.
ये भी पढ़ें- 'बेबी जॉन' की सफलता की कामना लिए महाकाल की शरण में पहुंचे वरुण-कीर्ति, भस्म आरती में हुए शामिल