Neetu Kapoor And Rishi Kapoor Love Story: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनकी फिल्में और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ उनके प्यार के किस्से अक्सर उठ जाते हैं. इस जोड़ी ने ऑनस्क्रीन से लेकर ऑफस्क्रीन फैंस का खूब ध्यान खींचा. जिस फिल्म में नीतू कपूर के साथ ऋषि कपूर होते वो फिल्म हिट होने की गारंटी के साथ रिलीज होती थी. नीतू ने लंबे अफेयर के बाद ऋषि कपूर संग शादी रचाई थी, हालांकि इनकी लव स्टोरी इतनी आसान नहीं थी.
नीतू कपूर-ऋषि कपूर लव स्टोरी
70-80 के दौर की टॉप एक्ट्रेसेस में नीतू कपूर की गिनती होती थी. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से दर्शको का खूब दिल जीता. दिल्ली की रहने वाली नीतू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय की शुरुआत की थी. बतौर लीड एक्ट्रेस करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दीं, लेकिन इस बात ने नीतू के हौसले को पस्त नहीं किया.
नीतू कपूर की मां बनी थीं इनके प्यार की विलेन
फिल्मों में आने से पहले नीतू का नाम सोनिया सिंह था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतू कपूर का फिल्मी करियर तब ऊंचाइयां छूने लगा जब ऋषि कपूर के साथ फिल्मी पर्दे पर उनकी जोड़ी बनी. दोनों ने एकसाथ 12 फिल्मों में काम किया और सभी सुपर-डुपर हिट रहीं. इस जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिला. बताया जाता है कि दोनों की लवस्टोरी भी फिल्में करते-करते ही शुरू हुई थीं.
प्यार में खाई थी नीतू कपूर ने मार
बता दें, 17 साल की उम्र में नीतू कपूर की लव स्टोरी ऋषि कपूर के साथ शुरू हो गई थी. यही वजह थी कि कई बार उन्हें मां की डांट और मार भी खानी पड़ी थी. नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि उनकी मां को बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता बहुत ही कम पसंद थे.
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ जब नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के रिश्ते के बारे में पता चला तो एक्ट्रेस की मां का खूब गुस्सा बरसा. उन्होंने नीतू कपूर की जमकर पिटाई कर दी थी. हालांकि बाद में दोनों के रिलेशनशिप पर नीतू कपूर की मां का कंट्रोल था. डेट पर जाने से लेकर हर चीज की जानकारी उनकी मां को रहती थी. हालांकि, ना-नुकुर के बाद उन्होंने भी रिश्ते को हरी झंडी दे दी थी. इसके बाद 1980 में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर संग शादी रचा ली थी.
ये भी पढ़ें:
बहन Priyanka Chopra के बयान पर सामने आया Meera Chopra का रिएक्शन, बोली- अपनी सक्सेस से मारा तमाचा'