Ranbir Kapoor Break Ups: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं, इन दोनों की अगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) भी रिलीज होने वाली है. बहरहाल, आज हम बात करेंगे रणबीर कपूर की और जानेंगे उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े उस हिस्से के बारे में जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर के चर्चित अफेयर्स और ब्रेकअप्स की जिनके चलते एक्टर ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. असल में रणबीर कपूर का पहला चर्चित अफेयर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ था. इनकी नजदीकियों के किस्से इंडस्ट्री में आम थे. यहां तक की रणबीर से नजदीकियों के चलते ही दीपिका ने आर.के. नाम का टैटू तक बनवा लिया था. 
 
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका के साथ रिलेशन में रहने के दौरान रणबीर उन्हें चीट कर रहे थे. कहा तो यहां तक जाता है कि खुद दीपिका ने रणबीर को रंगे हाथों उन्हें चीट करते पकड़ लिया था. कहते हैं किस घटना के बाद रणबीर और दीपिका का ब्रेकअप हो गया था.




दीपिका के जाने के बाद रणबीर की लाइफ में आईं एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जिनके साथ रणबीर लिवइन तक में रहने लगे थे. हालांकि, जल्द ही रणबीर और कैटरीना का भी ब्रेकअप हो गया था और इनके रास्ते जुदा हो गए थे.  आपको बता दें कि एक के बाद एक हुए इन ब्रेकअप्स के चलते रणबीर कपूर सुर्ख़ियों में आ गए थे. 




 
रणबीर के ब्रेकअप्स पर बात करते हुए एक बार उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कहा था, ‘रणबीर को ना कहना नहीं आता, जब वो पहली बार रिलेशन में था तब भी मैने उसे समझाया था कि इसे इतना सीरियसली नहीं लो लेकिन उसने बात नहीं मानी’. आपको बता दें कि आगे चलकर दीपिका ने जहां रणवीर सिंह से शादी की थी वहीं, कटरीना कैफ ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से शादी की है.


नौ साल तक सीरियस रिलेशन में रहे John Abraham Bipasha Basu लेकिन इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी!


जब डिप्रेशन के दौरान दीपिका पादुकोण को आते थे सुसाइड करने के खयाल, मां ने की थी मदद