बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर अप्रैल में ही सात फेरे लेने जा रहे हैं. आलिया और रणबीर की शादी की तारीख को लेकर अभी भी को पुष्टि नहीं की गई है. जिसकी वजह से हर कोई कपूर फैमिली से शादी की तारीख पूछ रहा है. रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर इन दिनों अपने डांस रियलिटी शो की शूटिंग कर रही हैं. शो के शूट के बात नीतू कपूर ने पैपराजी से बातचीत की. जहां उन्होंने आलिया और रणबीर की शादी की तारीख को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने पैपराजी को ऐसा जवाब दिया कि हर किसी की बोलती बंद हो गई.


नीतू कपूर का शूट के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह पैपराजी से बात करते हुए अपनी वैनिटी वैन की तरफ जा रही हैं. वीडियो में फोटोग्राफर नीतू कपूर से फोटो के लिए कहते हैं. मगर वह मना कर देती हैं और कहती हैं कि उनके बाल नहीं बने हुए हैं और उन्होंने चप्पल पहनी हुई है.






आलिया-रणबीर की शादी की तारीख पर तोड़ी चुप्पी
पैपराजी ने पूछा कि मैम शादी में अभी कितने दिन बाकी हैं. वह शादी की तारीख पूछते हैं तो नीतू कपूर कहती हैं कि आगे बढ़ो यार. जब पैपराजी एक तारीख पूछते हैं तो नीतू कहती हैं कि आपको क्या है कभी भी करें, मैं क्यों बताऊं.


रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर और आलिया 17 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. आलिया और रणबीर कृष्णा राज बंगले में सात फेरे लेंगे. बंगले की डेकोरेशन हो चुकी है. वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आलिया और रणबीर के आउटफिट को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया शादी पर सब्यासाची का लहंगा पहनने वाली हैं.


ये भी पढ़ें: Alia Ranbir Wedding: कैसे पति बनेंगे रणबीर कपूर? बेटे की शादी से पहले सामने आया मम्मी नीतू कपूर का ये रिएक्शन


Lock Upp: कंगना रनौत के शो से बाहर हुए विनीत कक्कड़, फैंस को लगा झटका