Neetu Kapoor Wedding Anniversary: नीतू ने एनिवर्सरी पर ऋषि कपूर को किया याद, तस्वीर में दिखाई रणबीर-रिद्धिमा के बचपन की झलक
Neetu Kapoor Rishi Kapoor Marriage Anniversary: नीतू कपूर ने मैरिज एनिवर्सरी पर दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद किया है. इसके साथ ही एक अनसीन फैमिली फोटो पोस्ट की है.
Neetu Kapoor Rishi Kapoor Marriage Anniversary: दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह आज भी अपने परिवार और फैंस के दिलों में जिंदा हैं. आज नीतू कपूर ने 43वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद किया है. इस खास मौके पर उन्होंने एक अनसीन फोटो पोस्ट की है, जिसमें पूरा परिवार नजर आ रहा है. फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं.
नीतू कपूर ने शेयर की अनसीन फोटो
नीत कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अनसीन फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें वह ऋषि कपूर के साथ दिख रही हैं. तस्वीर में रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के बचपन की झलक देखने को मिल रही है. नीतू कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'समय तेजी से बीतता है, सिर्फ यादें रह जाती हैं'. इस पोस्ट पर फैंस रिएक्शंस दे रहे हैं. यूजर्स कमेंट सेक्शन में नीतू कपूर को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
एक फ्रेम में दिखा पूरा परिवार
फोटो में देखा जा सकता है कि नीतू कपूर व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. उन्होंने हैट पहना है. ऋषि कपूर ग्राफिट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर कैजुअल आउटफिट्स में दिख रहे हैं और दोनों ने कैप पहनी है. कैमरे के सामने पूरा परिवार स्माइल करते हुए पोज दे रहा है. रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर के पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर की है.
नीतू और ऋषि ने 43 साल पहले रचाई थी शादी
नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने 22 जनवरी, 1980 को शादी रचाई थी. सितंबर, 1980 में रिद्धिमा कपूर का जन्म हुआ था. दो साल के बाद नीतू कपूर ने रणबीर कपूर को जन्म दिया था. ऋषि और नीतू ने साल 1974 में पहली बार फिल्म जहरीला इंसान में काम किया था. उस समय नीतू कपूर महज 16 साल की थीं और ऋषि कपूर 22 साल के थे. बताते चलें कि ऋषि कपूर ने कोरोना काल में 30 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छा गया था.