Neetu Became Emotional After Remembering Rishi Kapoor: नीतू कपूर ने फिर एक बार उन दिनों को याद किया है जब उन्होंने आखिरी दफा अपने पति ऋषि कपूर से बात की थी. शो में अपने दर्द को बयां करते हुए नीतू कपूर ने बताया है कि वह लम्हा उनके लिए कितना दर्दनाक था. आंखों से छलकते आंसू के साथ नीतू कपूर ने अपने इस दर्द को बयां किया है और एक इंटरव्यू में बताया है कि- ऋषि कपूर के साथ उनकी आखिरी बातचीत कब और कहां हुई थी? साथ ही नीतू कपूर ने ये भी बताया कि आखरी वक्त में ऋषि कपूर बहुत कुछ कहना चाहते थे लेकिन कह नहीं पाए.
नीतू कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मेरी ऋषि कपूर जी से आखिरी बातचीत हॉस्पिटल में हुई थी. वह भी 13 अप्रैल को, उस दिन इत्तेफाक से हमारी इंगेजमेंट एनिवर्सरी थी. उस समय ऋषि जी वेंटिलेटर पर थे. आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को थी लेकिन पूजा 13 अप्रैल को हुई थी. ऋषि जी 13 को ही वेंटिलेटर पर चले गए थे.
नीतू कपूर अपने दर्द को बयां करते हुए आगे बताती हैं कि जब ऋषि वेंटिलेटर पर थे और उनका ट्रीटमेंट चल रहा था तो हॉस्पिटल में सिर्फ मैं और रणबीर हुआ करते थे. उन्हें इस ट्रीटमेंट से गुजरता हुआ देखना बिल्कुल भी आसान नहीं था. वह बहुत कुछ बातें कहना चाहते थे लेकिन अपने दिल की बात जाहिर नहीं कर पा रहे थे. 45 साल तक ऋषि जी के साथ रहने के बाद उनके बिना रहना मेरे लिए काफी मुश्किल है.
30 अप्रैल 2020 को कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया. वह वक्त नीतू कपूर और रणबीर कपूर के लिए बेहद डरावना था. ऋषि कपूर का साया परिवार से उठ जाने का गम आज भी नीतू कपूर को बहुत सताता है. कोई न कोई ऋषि कपूर की यादें नीतू कपूर को दिलवा ही जाता है.