Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का आया रिव्यू, कहा- फिल्म शानदार है लेकिन....
Neetu Kapoor Brahmastra Review: 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स फिल्म रहा है, वहीं नीतू कपूर ने भी 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर अपना रिव्यू दिया है.
Film Brahmastra Review: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) ने शुक्रवार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का अच्छा रिस्पॉन्स फिल्म रहा है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, अब रणबीर कपूर की मां और वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर अपना रिव्यू दिया है.
नीतू कपूर को पसंद आई ब्रह्मास्त्र
'ब्रह्मास्त्र' की स्क्रीनिंग पर नीतू कपूर ने फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी से बात करते हुए फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है. सोशल मीडिया पर नीतू और अयान का ये वीडियो वायरल हो रहा है. गुरुवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों के लिए 'ब्रह्मास्त्र' की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी और नीतू कपूर इसकी दौरान फिल्म को लेकर अपना रिव्यू देती नजर आईं.
View this post on Instagram
ब्रह्मास्त्र का टोटल बजट
नीतू कपूर इस वीडियो में अयान मुखर्जी से फिल्म को लेकर बाते कर रही हैं. वहीं उन्हें कहते सुना गया कि, 'फिल्म लास्ट में मनोरंजक और बेहतरीन है, लेकिन शुरुआत में... इसे बनाने में समय लगता है, एक बार जब फिल्म शुरू हो जाती है'. वायरल हो रहे इस वीडियो में अयान मुखर्जी, नीतू कपूर की बातों को पूरी गंभीरता के सुनने दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में आगे की बात कैमरे में कैद नहीं हो पाई लेकिन ये साफ हो गया है कि एक्ट्रेस को ये फिल्म पसंद आई है.
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाडिया और दिव्येन्दु शर्मा भी नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का फिल्म में केमियो रोल देखने को मिल रहा है. 410 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग हुई.
ये भी पढ़ें:-
Mahabharat Series: ओटीटी पर आ रही है महाभारत की इंटरनेशनल सीरीज, दुनियाभर में देख सकेंगे दर्शक