ऋषि कपूर की तस्वीरें शेयर कर पत्नी नीतू ने faceApp को ही दे दिया ‘चैलंज’
बीते कुछ दिनों से भारत में सोशल मीडिया पर फेस एप चैंलेंज वायरल हो रहा है. कई कलाकार सोशल मीडिया पर फेस एप का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं.
![ऋषि कपूर की तस्वीरें शेयर कर पत्नी नीतू ने faceApp को ही दे दिया ‘चैलंज’ Neetu Kapoor shares husband Rishi Kapoor childhood pic and current pic to prove Face app is exaggerated ऋषि कपूर की तस्वीरें शेयर कर पत्नी नीतू ने faceApp को ही दे दिया ‘चैलंज’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/25140801/ri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
न्यूयॉर्क: दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर को यह विश्वास नहीं हो पा रहा है कि फेसबुक का वायरल एप उनके पति ऋषि कपूर की तस्वीरों के साथ क्या कारनामा कर सकता है. नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर पति ऋषि की दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, जिसके बाद उन्होंने वायरल फेसएप को 'अतिश्योक्तिपूर्ण' बताया.
61 साल की नीतू ने ऋषि की बचपन की और अभी की हालिया तस्वीर को साझा किया. इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "यह तस्वीरें साबित करती हैं कि फेस एप कितना अतिश्योक्तिपूर्ण है."
View this post on Instagram
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से भारत में सोशल मीडिया पर फेस एप चैंलेंज वायरल हो रहा है. कई कलाकार सोशल मीडिया पर फेस एप का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं. इस एप के ज़रिए कोई भी अपनी वर्तमान की तस्वीर को बुढ़ापे की शक्ल दे सकता है. एप के ज़रिए लोग अपनी तस्वीरों को एडिट करके देख रहे हैं कि वो बुढ़ापे में कैसे दिखेंगे.
View this post on Instagram
इस एप का इस्तेमाल अभिनेता अर्जुन कपूर और वरुण धवन समेत कई सितारे कर चुके हैं. इन सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरलल भी हुई. इसके अलावा फैंस भी अपने पसंदीदा सितारों को बूढ़ा करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)