Rishi Kapoor के एक ट्वीट से घर के सामने हाय-हाय करने लगे थे लोग, घर में आ गई थी पुलिस, Neetu Kapoor ने सुनाई पूरी कहानी
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अक्सर अपनी बेबाकी को लेकर सुर्खियों में रहते थे. उनकी पत्नी नीतू कपूर हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर दिखाई दीं जहां उन्होंने ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया.
बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर अपने बेबाक अंदाज और विवादित ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते थे. कई बार तो वो ऐसा कुछ कह जाते थे कि उनकी बात पर बवाल मच जाता था. ऐसा ही एक किस्सा उनकी पत्नी नीतू कपूर ने शेयर किया है. जब उनके घर के सामने 300 लोगों की भीड़ लग गई थी. नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्दिमा कपूर के साथ पिछले वीकेंड पर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में बतौर गेस्ट पहुंची थी.
इस किस्से के बारे में बताते हुए नीतू कपूर ने कहा कि "सड़क पर 300 लोग थे, सामने एक पुलिस का ट्रक भी खड़ा था, सभी लोग ऋषि कपूर हाय-हाय चिल्ला रहे थे. मुझे बहुत हैरानी हुई, लगा, पता नहीं क्या हो गया. इसके बाद एक इंस्पेक्टर उनके घर में आया और उन्होंने मुझे ऋषि कपूर के ट्वीट्स के बारे में बताया. पुलिस ने कहा कि एक्टर को अपनी ट्वीट को लेकर थोड़ा सोचना चाहिए." नीतू ने कहा कि इंस्पेक्टर की बात सुनकर उन्हें ऋषि कपूर पर बहुत गुस्सा आया और वो गुस्से में इंस्पेक्टर को उनके पास ही ले गई और कहा कि इनको बताओं कि उनके ट्वीट्स की वजह से क्या हुआ है. तभी वो ऐसा करना बंद करेंगे.
लेकिन ऋषि कपूर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि 'दुनिया में जो वाकई में हो रहा है उसे कहने के लिए गट्स चाहिए.' इस घटना के बाद ऋषि कपूर और नीतू कपूर को जान से मारने तक की धमकी मिली थी, तब कहीं जाकर वो अपने ट्वीट्स को लेकर थोड़े नरम हुए.
नीतू कपूर ने इस दौरान ऋषि कपूर के खाने की आदत को लेकर भी बात की उन्होंने कहा कि उनसे डाइट करवाना बहुत मुश्किल काम था. वो 6-6 महीने तक ऋषि कपूर से बात नहीं करती थीं. उन्होंने कहा कि, "मैं कहती थी कि अगर आप पतले नहीं होंगे तो मैं आपसे बात नहीं करुंगी. जिसके बाद वो हार मानकर कहने लगते थे कि अच्छा बताओं क्या करना है मुझे. लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं चल पाता था क्योंकि पुरानी आदतें जल्दी ही वापस आ जाती थीं."
ये भी पढ़ें-